मंदसौरमध्यप्रदेश
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लोटे सैनिक रामनारायण मालवीय का किया सम्मान

///////////////////////////
सम्मान में जुलूस निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत
मन्दसौर। देशभक्ति व राष्ट्र सेवा को समर्पित जिले के टांकेडा गांव के सैनिक रामनारायण मालवीय भारतीय सेना में 19 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर लोटे। मंदसौर शहर आगमन पर उनका जगह-जगह स्वागत सम्मान हुआ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर द्वारा सांसद श्री सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में सेवानिवृत्त सैनिक रामनारायण मालवीय का श्रीफल व पुष्पमाला व संगठन की कैप पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मंदसौर के सभी समाजसेवी संगठनों ने भी सैनिक के स्वागत सम्मान में हिस्सा लिया
सैनिक के स्वागत में सम्मान यात्रा भारत माता चौराहा से सरदार वल्लभभाई पटेल, उधम सिंह चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंची जहां माल्यार्पण करने के पश्चात् वहां से दलोदा प्रगति चौराहा होते हुए जुलूस श्री मालवीय के गांव टांकेड़ा पहुंचा। गांव व आसपास के क्षेत्र में भी सैनिक का भव्य स्वागत हुआ।
मंदसौर में आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला ने कहा कि पूरे देश भर में मंदसौर जिला ही है मात्र एक ऐसा जिला है जहां की सभी सामाजिक संगठन जिले के नागरिक मिलकर सैनिक का स्वागत सम्मान करते हैं अभी तक करीब 500 सैनिकों का स्वागत सम्मान हमने किया है। यह बहुत ही गर्व की बात है और सिर्फ स्वागत सम्मान ही नहीं हम सैनिक के हर दुख तकलीफ में भी साथ खड़े रहते हैं।
वहीं पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने कहा कि सैनिक आर एन मालवीय अपनी 19 वर्ष देश सेवा पूर्ण करके लौटे हैं। 19 वर्ष किसी वनवास से कम नहीं है घर की समस्याओं का निवारण परिवार की दुख तकलीफ के साथ ही साथ देश के विभिन्न सीमाओं पर देश की रक्षा की है हमें गर्व है ऐसे सैनिक पर।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, संगठन के मार्गदर्शन एस आर जांगीड, जितेंद्र माली, दिलीप सिंह सिसोदिया, दलौदा तहसील प्रभारी संतोष राव, प्रहलाद राठौड़, राजेश निलोतसे, शाकिर अहमद, रामनारायण गुर्जर, बंशीलाल पाटीदार, कमल सिंह चंद्रावत, शंकर धाकड़, मुकेश डांगी, देवीलाल धनगर, घनश्याम शिकारी, घनश्याम चौहान, एन एल मालवीय, अर्जुन डांगी, दशरथ डांगी सहित बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
सैनिक के स्वागत में सम्मान यात्रा भारत माता चौराहा से सरदार वल्लभभाई पटेल, उधम सिंह चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंची जहां माल्यार्पण करने के पश्चात् वहां से दलोदा प्रगति चौराहा होते हुए जुलूस श्री मालवीय के गांव टांकेड़ा पहुंचा। गांव व आसपास के क्षेत्र में भी सैनिक का भव्य स्वागत हुआ।
मंदसौर में आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला ने कहा कि पूरे देश भर में मंदसौर जिला ही है मात्र एक ऐसा जिला है जहां की सभी सामाजिक संगठन जिले के नागरिक मिलकर सैनिक का स्वागत सम्मान करते हैं अभी तक करीब 500 सैनिकों का स्वागत सम्मान हमने किया है। यह बहुत ही गर्व की बात है और सिर्फ स्वागत सम्मान ही नहीं हम सैनिक के हर दुख तकलीफ में भी साथ खड़े रहते हैं।
वहीं पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने कहा कि सैनिक आर एन मालवीय अपनी 19 वर्ष देश सेवा पूर्ण करके लौटे हैं। 19 वर्ष किसी वनवास से कम नहीं है घर की समस्याओं का निवारण परिवार की दुख तकलीफ के साथ ही साथ देश के विभिन्न सीमाओं पर देश की रक्षा की है हमें गर्व है ऐसे सैनिक पर।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, संगठन के मार्गदर्शन एस आर जांगीड, जितेंद्र माली, दिलीप सिंह सिसोदिया, दलौदा तहसील प्रभारी संतोष राव, प्रहलाद राठौड़, राजेश निलोतसे, शाकिर अहमद, रामनारायण गुर्जर, बंशीलाल पाटीदार, कमल सिंह चंद्रावत, शंकर धाकड़, मुकेश डांगी, देवीलाल धनगर, घनश्याम शिकारी, घनश्याम चौहान, एन एल मालवीय, अर्जुन डांगी, दशरथ डांगी सहित बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक मौजूद रहे।