ग्राम रूपपुरा में श्री देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन
=========
खड़ावदा -श्री मनकामनेश्वर बालाजी धाम की पावन नगरी ग्राम रूपपुरा में श्री देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जा रहा है ।आयोजन दिनांक 8 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर के 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 8 फरवरी को समस्त ग्रामवासी एवं आसपास क्षेत्रवासीय माताओं-बहनों के द्वारा प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।कलश यात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर के गांव में निकलते हुए श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेगी वहां से पुनः कथा स्थल श्रीमनकामनेश्वर बालाजी मंदिर पर पहुंचेगी कथावाचक श्री रामनारायण जी धनगर अलहेड वाले के द्वारा कथा श्रवण कराया जाएगा ।जिसमें समस्त क्षेत्र वासियों भक्तजनों मताओं बहनों से निवेदन की अधिक से अधिक संख्या में पधार करके कथा का श्रवण करें एवं धर्म का लाभ ले।