शासकीय महाविद्यालय दलोदा में दो दिवसीय युवा नीति निर्माण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

*****************
दलोदा(राजकुमार जैन)।शासकीय महाविद्यालय दलोदा में मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार युवा नीति पर कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रथम दिवस युवा नीति के प्रचार प्रसार हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत जी धनोतिया ने की। कार्यक्रम में दलोदा नगर एबीवीपी के नगर अध्यक्ष यशवंत भाटी युवाओं के प्रतिनिधि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए इस नीति के लिए सर्वोत्तम सुझाव देने का आग्रह किया आपने विद्यार्थियों को जानकारी में बताया कि विद्यार्थी किस प्रकार से अपने अमूल्य सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ध्रुवी जैन, सुमन और शुभम मालवीय ने युवा नीति के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किए. महाविद्यालय की प्रो अरुणा नापित ने मध्य प्रदेश युवा नीति पर विस्तृत जानकारी देकर सरकार की युवा नीति के उद्देश्य से अवगत कराया । कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के प्रोफेसर नोन्दराम् मालवीय ने विद्यार्थियो को इस युवा नीति निर्माण मे विद्यार्थियों की महती भूमिका और नवप्रवर्तन हेतु युवा नीति के विषय में सुझाव देने का विशेष आग्रह किया गया। प्रो जसवंत कारपेंटर ने युवा नीति की मौलिक आवश्यकता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रो शैलेंद्र मालीवाड़ ने इस युवा नीति हेतु विद्यार्थियों को अपने विचार रखने के लिए प्रेरित किया। एबीवीपी नगर अध्यक्ष यशवंत भाटी ने कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों से सुझाव मांगे और विद्यार्थियों से अधिक से अधिक युवा नीति में सुझाव देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो पंकज शर्मा ने किया तथा आभार डॉ निधि रावल पालरिया ने माना। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी और स्टाफ उपस्थित रहा।