खड़ावदा में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई

अंकित डपकरा
खड़ावदा -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (संकुल)खड़ावदा पर स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्याम सुंदर सिसोदिया मंडल महामंत्री खड़ावदा श्री अशोक फरक्या मंडल उपाध्यक्ष भाजपा खड़ावदा श्री कैलाश फरक्या जिला कार्यकारी सदस्य भाजपा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मोतीलाल फरक्या योग शिक्षक रामू भाई प्रजापति उपस्थित रहे। संकुल प्राचार्य श्री भगवान सिंह चौहान एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंदजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों स्टाफ सदस्यों एवं छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं मध्य प्रदेश गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों व स्टाफ सदस्यों ने योग एवं सूर्य नमस्कार में भाग लिया। सूर्य नमस्कार के पश्चात अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य महोदय द्वारा योग के महत्व के संबंध में छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश भलवारा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री प्रहलाद रावत शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को विशेष भोजन कराया गया।