नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
अपनी अपराधी जीवन को त्याग कर समाजसेवी के रूप में अपनी जिंदगी बिता रहे बंशी गुर्जर पर जानलेवा हमला सोची समझी साजिश के तहत किया गया मामला जमीनी विवाद का था बडकुआ बंशी गुर्जर ने एक जमीन खरीदी थी जिसे काफी समय से विवाद चल रहा था उसी के चलते हुए मंगलवार सुबह है बंशी गुर्जर को समझौते के लिए बड़कुआ निवासी ईदरीश और उसके परिवार ने बुलाया जैसे ही बंशी गुर्जर समझौते के लिए बुलाई हुई जगह पर पहुंचे मगर इसे क्या मालूम था कि हमलावर पहले से ही योजना बनाकर तैयार खड़े हैं पहुंचते ही तावर तोड़ धार धार हथियारों से हमला कर दिया जब ग्रामीण जड़ों को मालूम पड़ा तो सभी ने मानवता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया अभी देखा जा रहा है कि बंशी गुर्जर की हालात बहुत नाजुक बताई जा रहे हैं अब देखना होगा कि नीमच जिले की पुलिस प्रशासन इस तरह की जो घटनाएं घटी जा रही है उसे पर अंकुश लगा पाती है या नहीं देखा जाए तो नीमच जिले की पुलिस प्रशासन अपना दायित्व बड़े ही ईमानदारी से निभा रही है अब देखना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी कब तक होती है दोनों घटनाओं की जांच समाज सेवी संगठन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हैं कि हमलावरों की बारीकी से जांच कर गिरफ्तार किया जाए