निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची समाज सेवा है : गोवर्धनसिंह तंवर
Selfless service is true social service.
गरोठ। गोदग्राम साठखेड़ा में आयोजित श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने वाद्य यंत्रों के साथ एनएसएस गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात परियोजना कार्य के दौरान ग्राम स्वच्छता अभियान में बस स्टैंड साठखेड़ा, हनुमान गली, कालेश्वर मंदिर मार्ग, दुकानों के सामने, होली गली एवं माताजी गली की सफाई की गई। साथ ही ग्रामवासियों को भी अपनी गली, मोहल्ले एवं आस-पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र में पधारे श्री गोवर्धन सिंह तंवर अध्यापक हाई स्कूल, पावटी का स्वागत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने एनएसएस बैज लगाकर किया। तत्पश्चात डॉ. अशोक बैरागी एबी ने सत्र के विषय से अवगत कराते हुए विषय की भूमिका प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने ‘सच्ची समाज सेवा क्या है’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया निःस्वार्थ भाव से गई सेवा ही सच्ची समाज सेवा है स्वयंसेवकों का कार्य ही समाज सेवा करना हैं। एनएसएस में स्वयंसेवक केवल समाज सेवा ही नहीं करता बल्कि नेतृत्व, समाज सेवा एवं व्यक्तित्व विकास जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। बौद्धिक सत्र का संचालन रोहित सूर्यवंशी एवं राहुल सेन द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त दिलीप सिंह द्वारा किया।