नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 नवंबर 2023

/////////////////////////////////////

जिले में 15 से 17 नवम्‍बर तक ड्राय डे रहेगा

नीमच 11 नवंबर 2023, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा के तहत प्रावधान है, किमतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिये मतदान समाप्त होने के लिये नियत समय के साथसमाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान उस मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, आहारगृह, मधुशाला में अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्‍त,किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न
दिया जायेगा और न वितरित किया जायेगा।
कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 की धारा 24 (1) के तहत विधानसभा निर्वाचन 2023 के समय शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिएप्रशासकीय एवं लोकहित में नीमच जिले की समस्त कंपोजिट मंदिरा दुकाने एक एल-2 बार एकएल-7 (फुटकर एवं सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भंडागार, मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात15 नवम्‍बर 2023 को सायंकाल 6.00 बजे से 17 नवम्‍बर 2023 को मतदान समाप्ति तक तथामतगणना दिवस 03. दिसम्‍बर 2023 को संपूर्ण दिवस शुष्‍क दिवस (ड्राय डे) के घोषित किया
गया है।
उक्त अवधि में उपरोक्त के साथ ही किसी होटल, भोजनशाला, रेस्टोरेंट क्लब, दुकान मेंअथवा किसी अन्य लोक या प्रायवेट स्थान में कोई स्पिरिटयुक्‍त किण्वित या मादक लिकर यावैसी ही प्रकृति का अन्‍य पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना व वितरित किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

==========================

पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन का जिले में आगमन

नीमच 11 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच जिले के लिए नियुक्‍तपुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन जिले में उपलब्‍ध रहकर, निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन कररहे है। निर्वाचन संबंधी शिकायतो, सुझावों के लिए पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन कामो.न.6261808466 है। उनके लाईजनिंग अधिकारी श्री शम्‍भुसिह चौहान का मो. न.9425106997 है।

भारत निर्वाचन आयोग के नियोजित प्रेक्षक एवं उनके लाईजनिंग आफिसर –

क्र. नाम प्रेक्षक विधानसभा नाम/क्रमांक प्रेक्षक का प्रकार लाईजनिंग आफिसर
1 श्री किशन नारायन रॉव जावले

(आईएएस)

228 मनासा, 229 नीमच सामान्‍य प्रेक्षक

मो.न.6268020690

श्री आर.एन.व्‍यास

मो.न.9907126655

2 श्रीमती जे.विजया रानी

(आईएएस)

230 जावद सामान्‍य प्रेक्षक

मो.न.6268004654

श्री ए.एस.मौरे

मो.न.7000146304

3 श्री मुख्‍तार मोहसीन

(आईपीएस)

सम्‍पूर्ण जिला पुलिस प्रेक्षक

मो.न.6261808466

श्री शंभुसिह चौहान सउनि

मो.न.9425106997

4 श्री बालकृष्‍ण एस.

(आईआरएस)

229 नीमच,

230 जावद

व्‍यय प्रेक्षक

मो.न.7725819893

श्री जी.एस.डाबर

मो.न.7000897437

5 श्री बी.लक्ष्‍मीनारायण

(आईआरएस)

228 मनासा व्‍यय प्रेक्षक

मो.न.9691890663

श्री तोविन्‍दर सिह

मो.न.7999371047

====================

जिले के सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान कर,लोकतंत्र की मजबूती का दीप जलाएं

कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने दीपावली की शुभकामनाऍं

नीमच 11 नवंबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने दीपावलीपर जिले के नागरिकों को हार्दिक बधाई दी हैं। कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने अपने बधाई संदेश में कहा, किरौशनी का यह त्‍यौहार जिले के सभी नागरिकों के लिए मंगलमय हो।
कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने दीपोत्‍सव पर्व की जिलेवासियों, पत्रकारगणों सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों कोहार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, जिलेवासियों का आव्‍हान किया है, कि वे 17 नवम्‍बर 2023 को मतदान दिवसपर मतदान केन्‍द्र पहुँचकर, अपने मताधिकार का उपयोग अवश्‍य करें, और जिले में शत-प्रतिशत मतदान कर, लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बनने का दीप जलाएं।

========================

कलेक्‍टर ने नीमच में उर्वरक वितरण केंद्रों का किया निरीक्षण

यूरिया वितरण व्‍यवस्‍था का लिया जायजा

नीमच 11 नवंबर 2023,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच में नगद में उर्वरक वितरण केंद्रों कानिरीक्षण कर उर्वरक यूरिया वितरण की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्‍वालटोली नगदउर्वरक विक्रय केंद्र, मण्‍डी परिसर नीमच एवं जेतपुरा में उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण कर यूरिया कीउपलब्‍धता का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में उर्वरक की कोई दिक्‍कत नहीं है। सभीसोसायटियों में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। किसी भी सोसायटी में 10 मैट्रीक टन से कम स्‍टाकना रहे। उर्वरक का स्‍टाक खत्‍म होने के पूर्व ही सोसायटी में उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए।कलेक्‍टर श्री जैन ने नीमच मण्‍डी प्रांगण नीमच, जेतपुरा में उर्वरक वितरण केंद्र पर उपलब्‍ध यूनियाके स्‍टाक का अवलोकन किया और अब तक किसानों को वितरित किए गए यूरिया की मात्रा की जानकारीली। निरीक्षण दौरान मण्‍डी प्रांगण जावद एवं जेतपुरा के उर्वरक वितरण केंद्र पर पर्याप्‍त मात्रा में यूरिया वअन्‍य उर्वरक का स्‍टाक पाया गया तथा किसानों को उर्वरक वितरण करना भी पाया गया। कलेक्‍टर नेकिसानों से चर्चा कर, उर्वरक की कीमत प्राप्‍त की गई यूरिया के बेग की संख्‍या, बोया गया रकबा आदि की
जानकारी भी ली।इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री संजय मालवीय, उप संचालक कृषि श्री भगवानसिहअर्गल व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

=====================

प्रदेश में 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर से किया मतदान
नीमच 11 नवम्‍बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठऔर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभानिर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में 9 नवंबर तक 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ लिया है। इसी तरह से निर्वाचन ड्यूटी में लगे 1 लाख 66 हजार 496 अधिकारियों-कर्मचारियों ने फैसिलिटेशन सेंटर, अत्यावश्यक ड्यूटी में शामिल 532 अधिकारियों-कर्मचारियों और 10 सेवा निर्वाचक मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}