मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा अफीम तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही 04 किलोग्राम अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

=================
मल्हारगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया निर्देश दिये थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलकी एव श्री नरेन्द्र सौलंकी प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता।
05.02.23 को सउनि सूरज सिंह परमार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत महु नीमच हाईवे रोड बरखेडा पंथ ब्रीज के पास से मुखबीर सूचना पर से विधिसंगत कार्यवाही कर तलाशी लेते हिरो साईन क्रंमाक MP-43-DS-7469 के चालक मांगीलाल पिता लक्ष्मण कीर उम्र 50 साल निवासी धतुरिया थाना पिपलोदा जिला रतलाम के कब्जे से 04 किलो 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 16/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है तथा स्त्रोत के संबध में पूछताछ की जा रही है। नाम गिरफ्तार आरोपी 01. मांगीलाल पिता लक्ष्मण कीर उम्र 50 साल निवासी धतुरिया थाना पिपलोदा जिला रतलाम जप्तशूदा मश्रूका- 01. अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 04 किलो 20 ग्राम किमत 600000/- रुपये 02. हिरो साईन क्रंमाक MP-43-DS-7469 किमती 80000/- रूपये सराहनिय कार्यः – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, सउनि सूरज सिंह परमार मय टीम का सराहनीय योगदान रहा।