मल्हारगढ़मंदसौर जिला
सायकल स्टेण्ड का स्थान परिवर्तित करने हेतु नपा सहित जनप्रतिनिधियो नें सौंपा ज्ञापन

=======================
मल्हारगढ़ दरबार कुम्हारी। मल्हारगढ़ नगर में सि. एम राइस विद्यालय निर्माणाधीन होने के कारण खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर में सायकल स्टेण्ड प्रस्तावित जगह निर्माण होने से विद्यालय परिसर में होने वाले कविसम्मेलन राष्ट्रीय पर्व आनंद उत्सव वालीबाल जैसी अनेक गतिविधियो पर विराम लगजाने से रोकने हेतु नगर परिषद द्वारा इस प्रकार के खेल पर्व एवं अन्य गतिविधियों को सुचारु रूपसे संचालित होने बाबत जनप्रतिनिधियो सामाजिक संघठनों से चर्चा कर SDM कलेक्टर एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के नाम नपा द्वारा एक ज्ञापन सि एम राइस विद्यालय प्राचार्य को सौंपा गया जिसमे सायकल स्टेण्ड की जगह अन्य जगह प्रस्तावित की जावे की मांग की इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।