==================
अप डाउन करने वाले को मिलेगी सुविधा
कोटा/शामगढ़- कोटा और चोमेला स्टेशन के बीच जल्द ही एक नई मेमो ट्रेन चलेगी , इससे उन अप- डाउनर्स को राहत मिली है , जो इस रूट पर इसे शुरू करने के लिए लगातार मांग करते आ रहे थे
कोरोना से पहले हिसार कोटा ट्रेन नागदा तक जाती थी , यह सुबह 5:45 बजे कोटा से चलती थी , जिससे कई कर्मचारी व व्यापारी रोज आते जाते थे , कोरोना के बाद इस ट्रेन का नागदा तक संचालन बंद कर दिया गया , जिससे इस रूट पर चलने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को काफी परेशानी आ रही थी , इसके विकल्प में उनका काफी समय बर्बाद हो रहा था , उसी समय से अप- डाउनर्स लगातार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रेल मंत्रालय से ट्रेन वापस शुरू करने की मांग करते रहे हैं , रेल मंत्रालय ने अब कोटा से चोमेला के बीच नई मेमो ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है
जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन कोटा से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 7:07 बजे रामगंज मंडी तथा 9:10 बजे चोमेला पहुंचेगी , वापसी में सुबह 9:20 बजे चोमेला से चलकर 10:43 बजे रामगंज मंडी और दोपहर 12:45 बजे कोटा आएगी , यह ट्रेन कोटा से चोमेला के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी