नाहरगढ़ पुलिस ने चोरी कि मोटर साइकिल के साथ आरोपी चोर को किया गिरफ्तार

नाहरगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ती बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी थाना नाहरगढ एवं उनकी टीम द्वारा थाना नाहरगढ़ मे एक आरोपी चोर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसायकल कीमती 22000 बरामद की गई। 28.04.24 को फरियादी ईकबाल पिता मिरबक्ष निवासी खेडी मोहल्ला नाहरगढ ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.04.24 की रात्रि को फरियादी के घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादी की मोटर सायकल चुरा कर ले गया फ़रियादी कि रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ पर अप.क्र. 147/ 24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया जिसमे थाना नाहरगढ की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाश कर आरोपी गोविन्द पिता हरिराम बागरी उम्र 32 साल निवासी सोनगरा थाना नारायणगढ गिरफ्तार कर चोरी गया 1 मोटर सायकल रजि. क्र. एमपी 14 एम एन 2855 कीमती 22000 रु. कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में सउनि कैलाश बघेल, प्रआर 398 दीपक सांखला, आर.486 लाखन सिह, आर. 513 मनीष दास, आर. 311 महेन्द्र सिह, आर. चालक 411 लियाकत का सराहनीय योगदान रहा ।