नीमच में दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत एस. पी. अमित तोलानी मोके पर
नीमच
डॉ.बबलु चौधरी
नीमच जिले में समाज सेवा के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने के साथ ही हिंदू हृदय सम्राट के रूप में जाने जाने वाले अशोक अरोड़ा गंगानगर पर आज कुछ विधर्मियों ने प्राण घातक हमला कर दिया। जहां नीमच के एक और निंबाहेड़ा तथा दूसरी ओर मंदसौर में इन विधर्मियों ने आतंक मचा रखा है, वही नीमच की फिजा को शांत बनाए रखने में समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री अरोड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ऐसे में श्री अरोड़ा पर किया गया हमला किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं अपितु नीमच की शांत फिज़ा पर किया गया हमला है, जिसके प्रति शासन प्रशासन को मुस्तैदी से कार्रवाई कर के दोषियों को सजा दिलानी होगी जिससे नीमच का माहौल शांतिपूर्ण बना रह सके।
बताया जा रहा है कि श्री अरोड़ा पर हमला करने वाला बाबू इंदौर की भेरूगढ़ जेल से रिहा हो कर आया था और पैसों के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार यह आदतन अपराधी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
*यह था पूरा मामला*
आज नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया जिसमें दिन दहाड़े बीच बाजार नीमच के समाजसेवी और व्यवसाई अशोक अरोड़ा गंगानगर पर गोली चलने की घटना हुई, जिसके चलते शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं इस गोलीबारी में हमलावर बाबू फकीर की मौत हो गई जबकि श्री अरोड़ा का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार जब श्री अरोड़ा अपने ऑफिस से घर जा रहे थे तभी अचानक लायंस पार्क के समीप सामने से एक क्रेटा वाहन चालक ने श्री अरोरा की कार पर फायरिंग करना शुरू कर दी, मौके पर आरोपी पक्ष की ओर से एक कार चालक घायल होकर गिर गया, वहीं दो अन्य भागने में कामयाब हुए । घटना में श्री अरोरा के बाएं हाथ पर मामूली चोट आई, जो फिलहाल उपचाररत होकर पूर्णतः स्वस्थ हैं। फरार आरोपियों को ढूंढने में पुलिस मुस्तेदी से जुट गई है घटना के चलते अशोक अरोरा के समर्थकों में खासा आक्रोश है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं व्यवसाई अशोक अरोरा के समर्थक जिला चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी की मौत हो गई है तथा दो अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।