Uncategorized

चरित्र हीन बहू ने वृद्ध सास ससुर को किया दरबदर,,पति और पुत्र को किया आत्महत्या करने पर मजबूर

प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति हड़पने की साजिश* *वृद्ध दंपति ने जिला मुख्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

नीमच

डॉ.बबलु चौधरी

यह हमको पहली बार सुनने में नहीं आ रहा है की जो वृद्ध माता-पिता सास ससुर अपने बेटे की शादी कर अपनी वृद्ध अवस्था का भविष्य अपने बेटे बहु में देखते है
और भारतीय संस्कृति के चलते बहू को घर की लक्ष्मी दर्जा देकर माता-पिता पूरे समाज और परिवार को एकत्रित कर वैधानिक रीति रिवाज के हिसाब से लाखों खर्च कर वार्षिक उत्सव समारोह की तरह बहु को गृह प्रवेश करवाया जाता है
लेकिन बाद में इस्थतियां विपरीत होती तो वृद्धा आश्रम एक मात्र रास्ता दिखाई देता हे
कुछ ऐसी ही एक कहानी नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव कानखेड़ी की सामने आई है
जिस संदर्भ में एक वृद्ध दंपत्ति श्याम लाल व्यास पिता विश्वनाथ व्यास एवं श्रीमती भगवती बाई पति श्याम लाल व्यास ने नीमच जिला पुलिस मुख्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय एवं एसडीओपी मानसा में अपने शिकायत आवेदन में बताया कि उनके पुत्र स्वर्गीय मुकेश पिता श्याम लाल व्यास का विवाह काना खेड़ा निवासी मंगला से हुआ था जिससे स्वर्गीय मुकेश व्यास से एक पुत्र सचिन एवं एक पुत्री है मुकेश के निवास स्थान पर चैन सिंह पिता मांगीलाल दांगी निवासी कुंडला ने आकर एक दुकान किराया से ली
उसके बाद मुकेश की पत्नी के साथ पूरी सोची समझी साजिश के तहत अवैध संबंध बनाए
एवं जब इस बात का पता मुकेश को चला तब उसने अपने स्तर पर परिवार को बचाने का हर संभव प्रयास किया
लेकिन चरित्रहीन बहू ने मुकेश को परेशान और प्रताड़ित किया जिसके चलते सन 2019 में मुकेश ने आत्महत्या कर जीवन लीला को समाप्त कर ली
बात यहां तक भी नहीं रुकी प्रेमी चैन सिंह एवं स्वर्गीय मुकेश की चरित्रहीन पत्नी मंगला के अवेध संबंधों के चलते बेटे सचिन ने भी छै माह पूर्व आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली
तब तक भी प्रेमी प्रेमिका दिल नहीं भरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आए एवं उसके बाद साथ में रह रहे मुकेश के माता-पिता एवं मंगला के सास ससुर श्याम लाल , भगवती का रहना रास नहीं हुआ
एवं आए दिन दोनों वृद्ध दंपति को प्रेमी चैन सिंह एवं मंगला द्वारा गाली गलोज एवं मारपीट कर आए दिन प्रताड़ित कर
खाना पीना दुश्वार कर दिया एवं आवेदिका ने अपने शिकायत आवेदन में बताया की दोनों को प्रताड़ित करने मूल उद्देश वृद्ध की चल अचल संपत्ति को पूरी तरह हथिया लिया जाए
उसी प्रकार से परेशान किया जाए जिन परेशानियों के चलते पति मुकेश एवं पुत्र सचिन ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है
परेशान दंपती श्याम लाल व्यास एवं उनकी धर्मपत्नी भगवती बाई ने बहु और प्रेमी के द्वारा अप्रिय घटना घटित होने की आशंका के चलते अपने निवास स्थान से मनासा आकार जीवन व्यापान करने लगे एवं अपनी अचल संपत्ति द्वारा अर्जित आए से अपनी आजीविका चलाने का फैसला किया एवं स्वयं की अर्जित की संपति का सौदा क्रेता अशोक पिता सुखलाल धनगर कान खेड़ी से किया
उस बात पर बहु मंगला एवं उसका प्रेमी चेन सिंह दांगी बौखला गए और वृद्ध के मनासा निवास स्थान विवेकानंद कालोनी पर आकर भी वृद्ध दंपति के साथ अभद्र व्यवहार किया बे बुनियाद आधार पर झूठे प्रकरण में उलझाने एवं क्रेता अशोक पिता सुखलाल धनगर को भी जान से मारने की धमकी दी
जिस पर वृद्ध दंपति श्याम लाल एवं भगवती बाई ने समस्त संबंधित विभाग में अपना शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर जान मान की रक्षा की मांग की एवं न्याय की गुहार लगाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}