पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा गैस टंकी से दुर्घटना में गंभीर घायल परिवार को मदद को लेकर सौंपा ज्ञापन
***////************
सीतामऊ। विगत मां 26 जनवरी को मंदसौर में एलपीजी गैस सिलेंडर के फटने से मंदसौर निवासी राजेश काला गंभीर रूप घायल हो गए वहीं उनकी पत्नी का दुखद निधन हो गया था।राजेश काला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने पर पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से आर्थिक सहायता के रूप में 20 लख रुपए तथा परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने को लेकर पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री मुकेश कारा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि माननीय महोदय दिनांक 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को राजीव नगर मंदसौर में श्री राजेश जी काला के घर पर गैस दुर्घटना होने के कारण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पाबाई काला का दुखद निधन हो गया एवं राजेश जी काला की हालत भी नाजुक बनी हुई है अवगत कराने में आता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने से उनका इलाज एवं परिवार को आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है अतः श्रीमान से निवेदन है कि परिवार को 20 लख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मुकेश कारा समाज के वरिष्ठ एवं अधिवक्ता श्री कृष्ण वल्लभ सेठिया सचिव कैलाश घाटिया काका, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय दीपक सेठिया सहित प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री मुकेश कारा ने कहा कि विगत दिनों मंदसौर में गैस टंकी के फटने की दुखद घटना हुई है जिसमें श्रीमती पुष्पा बाई काला के दुखद निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि उक्त परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द मुहैय्या कराए परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाने की कृपा करें।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सीतामऊ तहसील अध्यक्ष श्री निर्मल फरकिया ने श्रीमती पुष्पाबाई काला गैस दुर्घटना में निधन होने पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की वही श्री राजेश काला के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उक्त परिवार को मध्य शासन से जल्द आर्थिक सहायता तथा परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की।