अपराधदलौदामंदसौर जिला

बेहपुर से चोरी गई मुर्रा भैंस व भैंस का बछडा बरामद कर चोरों को भावगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

दलौदा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी, एँव एसडीओपी  ग्रामीण मंदसौर श्री क्रीर्ती बघेल के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी भावगढ की टीम द्वारा थाना भावगढ के अपराध क्र.14/2024 धारा 457,380 भादवि. में चोरी गई मुर्रा भैंस व भैंस का बछडा बरामद कर आरोपिगणो को गिरफ्तार किया गया ।

29.01.2024 को फरियादी कारूलाल पिता बालाराम कुमावत निवासी बेहपुर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि मेरा खेत कुवा ग्राम रणायरा कच्चे रास्ते बेहपुर पर गाँव से ढाई किलोमीटर दुरी पर स्थित है जहा कुवे पर मकान बना होकर उसी मकान में दिनांक 29.01.2024 की रात 9.30 बजे 04 भैंस व 02 गाय व 04 बछडे मकान के अन्दर बांधकर दरवाजे में ताला लगा कर घर पर खाना खाने के लिये चला गया था जो रात करीबन 11.30 से 12.30 बजे अदाजन मेरे पिता बालाराम जी भैंसो व खेत की रखवाली के लिये खेत पर गये देखा तो हमारे खेत पर बने मकान का दरवाजा खुला होकर मकान की व कुवे की लाईट बन्द थी जहा पर भैसे बंधी थी वहा पर देखा तो एक दुग्ध वाली भैंस व उसका बछडा नही दिखा तथा 03 भैंस 02 गाय 03 बछडे मकान के अन्दर बंधे थे फिर पिता जी मेरे खेत पडोसी राजेश पिता भंवरलाल कुमावत निवासी बेहपुर को जाकर बताया कि मेरी एक भैंस एक बछड़ा नही है तो राजेस ने मुझे मोबाईल फोन पर उक्त घटना की जानकारी दी फिर गाँव से मै तथा हरिश कुमावत व गाव का चौकीदार लक्ष्मण सिहं गाँव के अन्य लोग भी मेरे खेत कुवे पर जाकर देखा व आसपास मेरी भैस व उसके बछडे की तलाश की कोई पता नही चला लेकिन मेरे खेत पर बने मकान पर पीकअप गाडी के पहिये के निशान खेत पर स्पष्ट दिख रहे मेरी दुग्ध वाली भैंस व बछडा कोई अज्ञात व्यक्ति खेत पर बने मकान के दरवाजे का रात मे ताला तोडकर चोरी कर ले गये है मेरी भैस का हुलिया मुर्रा नस्ल की होकर दोनो सिंग मुडे हुवे गोल है तथा बछडे की उम्र 02 महिने है । रिपोर्ट करता हूँ कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 14/2024 धारा 457,380 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति बेहपुर नागदेवता मन्दिर पर भैंस बेचने की बात कर रहे है जो मुखबिर सूचना पर नागदेवता मन्दिर बेहपुर पहुचे तथा संदेही महेश पिता पुनमन्द्र सूर्यवंशी निवासी बेहपुर , नागेश्वर पिता मांगीलाल कुमावत निवासी बेहपुर , धारासिहं पिता तेजसिंह राजपुत निवासी बेहपुर के मिले जिन्हे थाने पर लेकर आये तथा हिकमत अमली से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किये जो आरोपिगणो के मेमो. लिये गये व मेमो. के आधार पर रवाना होकर ग्राम चिकलाना पहुचकर आरोपीगणो की निशादेही में दिनेश पिता नन्दराम सूर्यवंशी निवासी चिकलाने के खेत से चोरी गई एक मुर्रा भैंस व भैंस का बछड़ा बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक टाटा इन्ट्रा लोडिंग वाहन मनिष पिता पुरालाल उर्फ मन्नालाल सूर्यवंशी निवासी गुराडियाशाह के कब्जे से बरामद किया गया तथा आरोपियान को न्यायालय पेश कर आरोपियान का पीआऱ लिया गया । प्रकरण विवेचना मे है आरोपिगणो से पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आऱोपी – 01. महेश पिता पुनमचन्द्र सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष नवासी धुंधड़का हाल मु. बेहपुर

02.नागेश्वर उर्फ काना उर्फ जादु पिता मांगीलाल कुमावत उम्र 21 वर्ष निवासी बेहपुर

03. धारा सिहं पिता तेजसिहं राजपुत उम्र 28 वर्ष निवासी बेहपुर

04.मनिष पिता पुरालाल उर्फ मन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी गुराडियाशाह

05. दिनेश पिता नन्दराम सूर्यवंशी निवासी चिकलाना

जप्त मश्रुका – 01. एक टाटा इन्ट्रा लोडिंग वाहन 2. एक मुर्रा भैंस 3. एक मुर्रा भैंस का बछड़ा कुल किमती 560000

सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जोर सिंह डामोर , सउनि सुरेश कुमार निनामा , प्र.आऱ.कार्य. 553 भुपेन्द्र सिंह , प्र.आऱ.कार्य. 117 मुकेश राठौर , प्र.आऱ.कार्य. 680 कुलदीप सिहं चौहान आऱ. 352 सुनिल काशीव , आर. 887 कमलेश सूर्यवंशी , आऱ. 695 देवेन्द्र लबाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}