विद्युत विभाग ठेकेदार द्वारा लाइट पोल के नाम से किसानों के साथ मचा रखी लूट.?

सबंधित अधिकारी क्यो नही लेते संज्ञान
सीतामऊ -विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा किसानों के साथ लाइट पोल एवं केबलो के नाम से मचा रखी लूट कई बार सबंधित अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी नही रोका जा रहा ये सील सिला एक पोल के 15 हजार रुपए के मान से लेते हे विद्युत विभाग के ठेकदार जबकि लाइट पोल एवं केबल बहुत कम राशि में आती है लेकिन ठेकेदारो की मनमानी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी की चुप्पी क्यो नही लेते संज्ञान मामला दीपाखेड़ा के किसान का है उनकी कृषि भूमि पर कृषि लाइट कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था लगभग 4 माह होने आए हे अधिकारी ने किसान को जहा से कनेक्शन देने की बात कही थी वहा से नही दिया जा रहा हे जिससे किसान को काफी परेशानी हो रही हे जबकि इस विषय को लेकर किसान से जानकारी चाही गई तो कीसान मांगीलाला पिता मोहनालाल मेहता ने बताया की मेरे द्वारा मेरी कृषि भूमि पर 3 एचपी का सिंचाई कनेक्शन हेतु आवेदन दिया गया था लगभग 4 माह होने आए हे लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया मुझसे नवीन द्वारा लाइट पोल एवं केबल के नाम से 35 हजार रुपए लिए गए आउट सोर्ष कर्मचारी द्वारा मुझे कनेक्शन नहीं दिया गया सिर्फ लाइट पोल गाड़ दिए श्री मेहता आरोप लगाया की सबंधित ठेकेदार उनके पोल उखड़ा कर ले जाए और मेरे द्वारा दी गई राशि मुझे लोटाए वही विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कसोटीया से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हे की मुझे इसकी जानकारी नहीं हे आगे ये भी कहा की ठेकेदार स्वतंत्र हे अगर मेरे पास शिकायत आती है तो में जांच करवाऊंगा