
——-
नीमच। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की जावरा टीम ने 01 फरवरी 2024 को कार्यवाई करते हुए पिपलिया मंडी-मनासा रोड पर एक ट्रक से 2787 किलो डोडाचूरा जिसमे 1656 किलो सीपीएस का डोडाचूरा भी शामिल हैं जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्यवाई करते हुए सीबीएन जावरा के अधिकारियों ने टीम गठित कर पिपलिया मंडी-मनासा मार्ग पर टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के यहां नाकाबंदी की। मुखबिर के द्वारा बताए ट्रक को रुकवाया। ट्रक में आलू की बोरियों से भरा हुआ था।लगातार पूछताछ के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में कवर कार्गो के नीचे डोडाचूरा भरा हुआ है। ट्रक को सुरक्षा कारणों की वजह से सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां ट्रक की बारीकी से जांच की गई तो 138 बैग अवैध डोडाचूरा मिला। जिसका वजन करने पर कुल 2787.600 किलोग्राम निकला। इस अवैध डोडाचूरा में 1656.400 किलोग्राम सीपीएस डोडाचूरा भी शामिल हैं।
सीबीएन ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डोडाचूरा और ट्रक को जप्त कर एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं।