पुराने पैटर्न पर लौटा माध्यमिक शिक्षा मंडल, अलग-अलग सेट में आएंगे प्रश्न पत्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल अपने पुराने पैटर्न पर लौट आया है। जिसके चलते अब अलग-अलग पैटर्न में प्रश्न-पत्र जारी किए जाएंगे।
कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को पूर्णतः नकल मुक्त बनाने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ बदलावों के साथ प्रश्नपत्रों के पुराने पैटर्न को अपनाया है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के चार अलग अलग सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। एक कक्ष में एक समान प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं होगा।
मालूम हो, परीक्षा में एक समान प्रश्न पत्र होने की स्थिति में आस-पास और आगे-पीछे के परीक्षार्थियों में नकल की गुंजाइश बनी रहती है। इसी को रोकने के लिए इस वर्ष चार अलग अलग प्रश्नपत्र तैयार किए गए है। एक कक्ष में प्रश्न पत्र के चार अलग अलग सेट ही वितरित किए जाएंगे ताकि वे एक दूसरे की कापी से नकल न कर सके।