16 वर्षों की त्याग तपस्या से ही सीतामऊ नगर में सुंदर स्थान बनकर तैयार हुआ है-श्यामा दीदी
सीतामऊ- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र को 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव समारोह व ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया जिसमें मंदसौर से पधारी बीके श्यामा दीदी ने कहा कि जो स्थान आज बनकर तैयार हुआ है इसमें सभी ने बहुत त्याग तपस्या की है जिससे आज हम सभी इस स्थान पर बैठकर आज के कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं यहां पर शुरू से ही दीदियो ने बहुत त्याग तपस्या की है जिसके परिणाम स्वरुप बाबा ने हमें सुन्दर स्थान दिया है जिससे अनेक आत्माओं की सेवाएं हो रही है सीतामऊ नगर के गणमान्य नागरिक भ्राता अशोक कुमार जैन विवेकानंद स्कूल ने कहा मैं जब भी यहां के कार्यक्रम में आता हूं तो मुझे गहरी आत्मिक शांति की अनुभूति होती है इस संस्था का ओम शांति शब्द ही एक सुकून देने वाला है
सेवानिवृत्ति सीईओ भ्राता पीसी पाटीदार को ने कहा कि मैं संस्था से पिछले 10 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं और शिव बाबा का यह जो कार्य चल रहा है वास्तव में इसमें नए युग का आगाज हो रहा है कृष्णा दीदी के दृढ़ संकल्प और सर्वे के सहयोग से यह सुंदर इमारत बनकर तैयार हुई है
बीके हेमलता दीदी मंदसौर, बीके गंगा दीदी गांधी सागर,बीके गायत्री दीदी सुवासरा, बीके शीतल दीदी गरोठ, बीके प्रीती दीदी सुवासरा, बीके हेमा दीदी मंदसौर,बीके विद्युलता दीदी मंदसौर,सभी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन से किया गया -जिसमें भ्राता अशोक कुमार जैन विवेकानंद स्कूल भ्राता पीसी पाटीदार सेवानिवृत्ति सीईओ भ्राता कमला शंकर जी ऋषि, राधेश्याम जी घटिया अशोक कुमार जी भंडारी पिपलिया मंडी, सीतामऊ सेवा केंद्र संचालीका बीके कृष्णा दीदी,बीके श्यामा दीदी, बीके हेमलता दीदी,बीके गंगा दीदी, बीके शीतल दीदी, बीके प्रीति बहन सीतामऊ द्वारा दीप प्रजवलन किया गया
स्वागत सम्मान किया गया-सभी दीदियो का स्वागत तिलक बिंदी लगाकर बेच व गुलदस्ते से किया गयाकुमारी माही व कुमारी भावना द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया
सीतामऊ सेवा केंद्र संचालीका बीके कृष्णा दीदी द्वारा सभी दीदियो का स्वागत शब्द सुमन के द्वारा किया गयाकुमारी वैशाली कुमारी नेहा कुमारी योगिता कुंवर कन्याओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया सेवा केंद्र के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में केक कटिंग किया गया
आने वाली महाशिवरात्रि के उपलक्ष में सभी दीदीयो की उपस्थिति में शिव ध्वजारोहण भी किया गया अंत में सभी भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया कार्यक्रम में सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ गरोठ भानपुरा गांधी सागर पिपलिया मंडी लदुना दलौदा नाटाराम क़यामपुर के भाई बहन तथा सीतामऊ के गणमान्य नागरिक राधेश्याम घटिया,गोपाल घटिया, मोडीराम पंथी, यशवंत माली,दशरथ पाटीदार, पीयूष मेहरा वकील, सुरेश सोलंकी वकील आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन बीके गौरव जैन द्वारा किया गया।