समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 फरवरी 2024
////////////////////////////
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया एवं फूलपुरा में विकास एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने के निर्देश दिए
नीमच 31 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जिले की मनासा जनपद की ग्राम
पंचायत सांडिया और फूलपुरा का भ्रमण कर, ग्राम पंचायत व्दारा करवाये गये विकास कार्यो का अवलोकन
किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सांडिया को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के
निर्देश भी पंचायत सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधि को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण
परिहार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत सांडिया के पंचायत भवन परिसर में बगीचा निर्माण कार्य,
रूफ वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, कूडादान निर्माण, पौधारोपण कार्य, शमशान(शांतिधाम) विकास कार्य, नाला
निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत व्दारा करवाये गये कार्यो की सराहना की।
सरपंच प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये
जाना प्रस्तावित है। साथ ही गांव में प्रमुख स्थानों पर हाईमास्क भी लगाये जावेंगे। गांव में पब्लिक
अनाउंस सिस्टम भी लग चुका है। तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए
कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जितने भी शासकीय भवन स्थित है, उन्हें राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जाये।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत फूलपुरा में नव निर्मित कृषक सुविधा केंद्र भवन का निरीक्षण
किया और कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों से चर्चा कर, उनके व्दारा प्रस्तावित गतिविधियों की
जानकारी ली। किसानों ने एफपीओ को समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने
की भी मांग की। इस कृषक सुविधा केंद्र पर क्षेत्र के किसानों के लिए ट्रेक्टर व अन्य कृषि उपकरण व
सामग्री किराये पर उपलब्ध करवाई जावेगी। कलेक्टर श्री जैन ने फूलपुरा में एस.बी.एम. पार्क, (स्वच्छ
भारत मिशन पार्क) निर्माण के कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होने इस पार्क में बनाये गये सामुदायिक
शौचालय के मॉडल, सेग्रीगेशन शेड, एफ.एस.टी.सी. के मॉडल वर्मीकम्पोस्ट पिट का भी अवलोकन किया।
ग्राम पंचायत व्दारा करवाये गये कार्यो की कलेक्टर ने सराहना की।
श्रमिक को साईकिल वितरित:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना
के तहत सांडिया के पंजीकृत श्रमिक अशोक प्रभुराम पुरोहित को श्रम विभाग की तरफ से साईकिल खरीदने
के लिए प्रदान किए गऐ अनुदान से खरीदी गई साईकिल भी प्रदान की।
कलेक्टर श्री जैन ने किसान के खेत में जाकर की फसल की गिरदावरी:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम
सांडियां के भ्रमण के दौरान बुधवार को ग्राम सांडियां में किसान देवप्रकाश तिवारी के खेत पर जाकर युवा
किसान श्री मुकेश कुमार व्दारा की जा रही फसल की ऑनलाईन स्पाट गिरदावरी कार्य का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री जैन ने स्वयं मोबाईल पर किसान देवप्रकाश के खेत में खडी अलसी की फसल की खेत में
जाकर स्वयं ऑनलाईन गिरदावरी की। युवा किसान मुकेश कुमार व्दारा गांव के सभी 1204 किसानों के
खेतों पर जाकर फसल गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है।
======================
जिला अस्पताल में क्वालिटी एंश्योरेंस सर्टिफिकेट के प्रोटोकाल अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जायेगी-श्री जैन
कायाकल्प की टीम से रूबरू हुए कलेक्टर
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचारों से अवगत कराया
नीमच 31 जनवरी 2024, जिला अस्पताल नीमच में केंद्र सरकार के क्वालिटी एंश्योरेंस सर्टिफिकेट
के प्रोटोकाल के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। जिससे कि
अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को
जिला अस्पताल नीमच के निरीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग भोपाल से आई कायाकल्प टीम के
डॉ.विवेक मिश्रा, एवं डॉ. सौरभ मण्डवारिया से चर्चा में कही। इस मौक पर जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, डॉ.मनीष यादव व अन्य चिकित्सकगण, स्वास्थ्य
स्टाफ उपस्थित था।
कलेक्टर श्री जैन ने बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंच कर, कायाकल्प टीम के सदस्यों से
मुलाकात की और उन्हें जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों से अवगत
कराया।कलेक्टर श्री जैन ने कायाकल्प टीम को अवगत कराया कि जिले में रक्तदान महाअभियान
के तहत वर्ल्ड रिकार्ड हांसिल किया है। सभी मेडिकल स्टोर्स पर बी.पी.जांच का नि:शुल्क अभियान
भी संचालित है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर 1.20 करोड की राशि संग्रहित कर रिकार्ड स्थापित
किया गया है।
टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत 51 पंचायतें टी.बी.मुक्त घोषित कर दी गई है। जिलों को
2024 में टी.बी.मुक्त कर दिया जावेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में 38 हजार
टी.बी. मरीजों की जांच की गई है। पांच हजार से अधिक फूड बास्केट टी.बी. मरीजों को वितरित की
गई है। फूड बास्केट वितरण का कार्य पंचायतों के माध्यम से निरंतर जारी है।
कायाकल्प टीम के डॉ.विवेक मिश्रा ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय नीमच में क्वालिटी
एंश्योरेंस सर्टिफिकेट की गाईडलाईन प्रोटोकाल अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं सुविधाएं उपलब्ध होती है,
तो शासन व्दारा प्रति बेड के मान से दस हजार रूपये सालाना, इस तरह तीन सौ बेड के लिए 30
लाख रूपये की अतिरिक्त राशि स्वास्थ सुविधाओं के लिए से उपलब्ध कराई जावेगी।
प्रारंभ में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कायाकल्प टीम, के डॉ.विवेक मिश्रा एवं श्री सौरभ
मण्डावरिया को पगडी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
====================
शून्य परीक्षा परिणाम वाले 54 स्कूलों के संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी
नीमच 31 जनवरी 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं व 8वी के
वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2022-23 में शून्य परीक्षा परिणाम वाली विकासखण्ड जावद की 24, मनासा
की 14 एवं नीमच की 16 शालाओं इस प्रकार तीनों विकासखण्ड की कुल 54 प्राथमिक एवं माध्यमिक
शालाओं के संस्था प्रधानों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर किए गए है। उक्त जानकारी देते हुए
डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने संबंधित संस्था प्रधानों को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने
हेतु आदेशित किया है।
=================
जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन एवं भूखण्ड उपलब्ध है-श्री जैन
कलेक्टर ने उद्योगपतियों से किया जिले में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित करने का आव्हान
नीमच 31 जनवरी 2024, जिले में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा, चेनपुरा, बामनबर्डी, जाट, जनकपुर, दुधवा, दारू,
सगराना सहित अन्य राज्य स्तरीय औद्योगिक कलस्टर में नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए
पर्याप्त संख्या में भूखण्ड एवं जमीन उपलब्ध है। उद्योगपति नवीन उद्योग जिले में स्थापित करने के
लिए आगे आए, शासन व्दारा उन्हें हर सम्भव सहयोग एवं सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह बात
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय उद्योग
संवर्धन समिति एवं जिला स्तरीय निर्यात संर्वधन समिति की बैठक में उपस्थित जिले के उद्योगपतियों से
चर्चा करते हुए कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग, जिला अधिकारी एवं बडी संख्या में
जिले के उद्योगपति एवं व्यापारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक उद्योग नीमच ने बैठक में उद्योगपतियों को
जिलों में विकसित किए जा रहे सात औद्योगिक कलस्टरों के बारे में जानकारी देते हुए इन कलस्टरों में
नवीन उद्योगो की स्थापना के लिए हुए अनुबंधो की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि केसरपुरा,
सगराना, दारू, दुधवा एवं बामनबर्डी में नवीन औद्योगिक कलस्टर के लिए जमीन चिन्हित कर कलस्टर
का विकास किया जा रहा है। चेनपुरा, बामनबर्डी में 50 हेक्टेयर जमीन पर कलस्टर का विकास किया जा
रहा है। बैठक में एमएसएमई विभाग और औद्योगिक विकास निगम के पास नवीन उद्योगो के लिए
उपलब्ध भूखण्डों, जमीन के बारे में भी विस्तार से बताया गया। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिले से
निर्यात की सम्भावनाओं पर भी उद्योगपतियों से विस्तार से चर्चा की।
दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला लगाएंगे:- बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि नीमच जिले
में दिव्यांगजनों को विभिन्न उद्योगो में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन रोजगार मेला
आयोजित किया जावेगा।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि दिव्यांगजनों की सूची कलेक्टोरेट में उपलब्ध है, यह सूची
उद्योगपतियों को शेयर की जा रही है। उद्योगपति अपने उद्योगो में आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के
लिए दिव्यांगजनों को चिन्हित करे और रोजगार मेले में उपस्थित होकर, दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता,
स्कील्ड के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाये। बैठक में उद्योगपतियों, व्यापारियों ने भी अपने
महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
====================
विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक तीन फरवरी को
नीमच 31 जनवरी 2024, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 3 फरवरी 2024 को
प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष जिला नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की
गई है। बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा, सोलर, पवन उर्जा, खिमला प्रोजेक्ट की समीक्षा, आबकारी
विभाग की समीक्षा, (पुलिस विभाग के साथ) जल संसाधन विभाग की समीक्षा, खनिज विभाग के कार्यों की
समीक्षा, पीआईयू के कार्यों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग एवं सेतु विकास निगम की समीक्षा, प्रधानमंत्री
ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा एवं जिला पंचायत की समीक्षा एवं
आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जावेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए
है। उन्होने समिति के सभी सदस्यों से भी बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
===================
कुत्तों के हवाले षहर – डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा
नीमच। नगरपालिका ने लगता है नीमच षहर कुत्तों के हवाले कर दिया है। हर गली, मोहल्ले, बाजारों में कुत्तों के झुण्ड घुमते दिखाई देते हैं। ये कुत्ते अपनी गली मोहल्ले के राजा बने हुए हैं। रातभर भौंक-भौंककर लोगों की नींद तो खराब करते ही हैं परन्तु दिन हो या रात जब मर्जी हो किसी को काटने में भी देरी नहीं करते। ऐसा नहीं है कि ये केवल बाहरी लोगों को ही काटते हैं, अपने गली मोहल्ले वालों को भी अपने खौफ से जब तब अवगत कराते रहते हैं।
उक्त आषय का बयान जारी करते हुए नपा के पूर्व स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि नीमच नगरपालिका ने कुत्तों की नसबंदी के नाम पर लाखों रूपए खर्च कर दिये हैं मगर हर गली मोहल्ले में कुत्तों के पिल्ले घुमते हुए नजर आते हैं। कुत्तों की घुमती हुई टोलियां नगरपालिका के भ्रष्टाचार की कहानी कह रही है। नगरपालिका समय समय पर इन पर नियंत्रण के लिए कई घोषणाएं तो करती हैं परन्तु केवल रटे रटाए बयान रहते हैं नतीजा सिफर और केवल सिफर।
डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि जरा सा ध्यान नहीं रहे तो कुत्ते के पिल्ले किसी भी गाडी के नीचे आ जाते हैं। कुत्ते चाहे आम आदमी पैदल हो या गाडी पर उनके पीछे भौंकते हुए दौडते हैं और काटने में भी देर नहीं करते। केवल जिला चिकित्सालय में ही रोजाना कुत्तों के काटने के 8 से 10 केस आते हैं और रोजाना 40 से 50 व्यक्ति कुत्ता काटने के पीडित इंजेक्षन लगवाने आते हैं। औसतन हजार, बारह सौ इन्जेक्षन प्रतिमाह लगाए जाते हैं। इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में जो इन्जेक्षन लगाते हैं वह अलग हैं जो लगभग इतनी ही संख्या में लगाए जा रहे हैं, जिनकी लागत प्रति इंजेक्षन चार सौ रूपए आती है।
नगरपालिका का मेनका गांधी के जीव हिंसा आन्दोलन की आड में लाखों रूपया कुत्तों की नसबंदी को लेकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है। लोग त्रस्त हैं, नगरपालिका मस्त है। जीव हिंसा रोकने के नाम पर निष्क्रिय बनी नगरपालिका मानव हिंसा करवा रही है।