सीतामऊ थाने के दबंग टीआई श्री प्रजापति ने दी कंजरों को मेरे क्षेत्र में न आने की चेतावनी

सीतामऊ- जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति दबंग टी आई श्री प्रजापति की पुलिस टीम के द्वारा अपनी जान की प्रवाह न करते हुवे कंजारों के डेरे में दबिश दी गई वहीं मौके से बदमाश कंजर एमपी की सीमा क्षेत्र को छोड़ कर से भागते दिखे जो वीडियो में दिखते हुवे नजर रहे हे राजस्थान की सीमा में जा पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि मध्य प्रदेश मंदसौर जिले और सीतामऊ थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी घटना को अंजाम दिया तो बक्शा नहीं जाएंगा ऐसे में थाना प्रभारी श्री प्रजापति बदमाश कांजरो को चेतावनी देते हुवे कह रहे हे की मेरे क्षेत्र में आना मत नही तो बक्शा नही जायेगा अगर इसी प्रकार थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ छोटी से छोटी घटना पर दबिश देते हे तो सीतामऊ थाना क्षेत्र में चोरिया तो दूर बदमाश कंजरों के परिंदे भी पैर उसके नही आ सकते हे कंजरो की तो छोड़ो शायद कंजरो का आभास हो चुका होगा की सीतामऊ थाने पर कोई बाजीराव सिंगम पदस्थ हैं।