मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 फरवरी 2024

===========================

रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज

मंदसौर 31 जनवरी 24/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि प्रदेश व्‍यापी
रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश व्‍यापी रोजगार दिवस 1 फरवरी को प्रात: 11.30
बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नयाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।

==================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 31 जनवरी 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च
2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी
के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

==================

प्रदेश में श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये सांकेतिक भाषा की सुविधा

राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

मंदसौर 31 जनवरी 24/ प्रदेश में श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुविधा के लिये
आधारभूत कौशल कोर्स तैयार किया गया है। यह कोर्स 30 से 40 घंटे का भारतीय सांकेतिक भाषा
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने ऑनलाइन तैयार किया है। श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को
यह कोर्स प्रशिक्षण केन्द्र की वेबसाइट www.islrtc.nic.in पर, यू-ट्यूब चेनल की लिंक पर तथा क्यू-
आर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला शिक्षा, जनपद और जनशिक्षा केन्द्रों के माध्यम से
सभी स्कूलों में यह कोर्स बच्चों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे उन्हें अध्ययन में सुविधा हो
सके। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला परियोजना समन्वयक
राज्य शिक्षा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा के तृतीय भाषा के निर्देश

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 5 व 8 के दृष्टिबाधित छात्रों के लिये गणित
विषय के स्थान पर संगीत विषय का विकल्प चयन करने का प्रावधान है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा
सत्र 2023-24 में कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा में तृतीय भाषा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी
को निर्देश जारी किये हैं। तृतीय भाषा अशासकीय शालाओं में मांग के अनुसार पंजाबी, गुजराती,
उड़िया और संस्कृत है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा के रूप में पंजाबी, गुजराती और उड़िया भाषा एवं
राजगढ़ व बुरहानपुर जिलों में जिलों के अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में शालाओं की मांग के क्रम में
अतिरिक्त भाषा के रूप में संस्कृत विषय का बच्चों को अध्ययन कराया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र में इन
विषयों के प्रश्न पत्र डाईट स्तर पर निर्मित कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है
कि जिले में दर्ज इन विषयों के बच्चों की वास्तविक संख्या के अनुसार प्रश्न पत्रों का निर्माण पूरी
गोपनीयता के साथ समय-सीमा में किया जाए। इसका उत्तरदायित्व संबंधित जिला परियोजना
समन्वयक का रहेगा।

========================

जनजातीय युवाओं के लिये स्वरोजगार व विकास की तीन नई योजनाएं

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 22.10 करोड़ रूपये और टंट्या मामा आर्थिक

कल्याण योजना में 2.66 करोड़ रूपये वित्तीय सहायता वितरित
मंदसौर 31 जनवरी 24/ जनजातीय कार्य विभाग के अधीन मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं
विकास निगम द्वारा तीन नई वित्तीय सहायता योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें से भगवान
बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के माध्यम से जनजातीय
वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके समग्र कल्याण के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश
आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना  में 31 जनवरी
2024 तक कुल 5 हजार 523 आवेदन मिले। इनमें से बैंकों द्वारा 716 आवेदन मंजूर कर 561 पात्र
हितग्राहियों को 22 करोड़ 10 लाख 64 हजार 895 रूपये वित्तीय सहायता वितरित की जा चुकी है।
केवल 155 प्रकरण वित्त सहायता वितरण की अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस योजना में जनजातीय युवाओं
को विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों के
लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण
पर अधिकतम सात वर्षों के लिए पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी का भुगतान राज्य शासन
द्वारा किया जाता है।
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना  में निगम को 31 जनवरी 2024 तक कुल 6 हजार 11
आवेदन मिले। बैंकों द्वारा 699 आवेदन मंजूर कर 490 पात्र हितग्राहियों को दो करोड़ 66 लाख 5
हजार 165 रूपये वितरित किये जा चुके हैं। सिर्फ 209 प्रकरण अंतिम निराकरण के लिए लंबित हैं। इस
योजना में जनजातीय युवाओं को 10 हजार से एक लाख रूपए तक की स्व-रोज़गार परियोजनाओं के
लिए वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण पर अधिकतम पाँच वर्षों के लिए सात
प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी राज्य शासन द्वारा दी जाती है। इन दोनों योजनाओं से संबंधित
विस्तृत जानकारी एवं लाभ प्राप्ति के लिए समस्त पोर्टल  https://samast.mponline.gov.in पर
लॉग-इन कर या जिलास्तर पर सहायक आयुक्त/जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति
कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना' में जनजातीय
युवाओं को आजीविका, स्वरोजगार एवं नवाचार से संबंधित सामुदायिक अधोसंरचना निर्माण तथा
इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों की दो करोड़ रूपये तक की ऐसी परियोजनाएं, जिनका क्रियान्वयन
लाईन विभागों की किसी प्रचलित योजना/परियोजना में किया जाना संभव नहीं हो, उसका शत-
प्रतिशत शासन अनुदान से वित्त पोषण किया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन लाईन
विभागों/कलेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है।

===============

उड़ने से पूर्व हमें अपने पंखों की परीक्षा लेनी चाहिए ताकि हम आसमां में ज्यादा समय तक टिक पाये – सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सक्सेना

मन्दसौर। उड़ने से पूर्व हमें अपने पंखों की परीक्षा लेनी चाहिए ताकि हम आसमां में ज्यादा समय तक टिक पाये।
यह बात  हाईकोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश श्री गिरिराज जी सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहीं ।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री सक्सेना, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर चुंडावत, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री कैलाशचंद्र मानना, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गुरचरण बग्गा, सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान की संचालन समिति भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक पारीख, संस्था प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, समिति कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, समिति उपाध्यक्ष श्रीमती वर्तिका पारीक द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इसके पश्चात भैया बहिनों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत प्रस्तुति, समता प्रदर्शन, घातक टीम प्रदर्शन, रोप मलखंभ जैसी कई जोश व उत्साह से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई ।
कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा गत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इसी श्रृंखला में विद्यालय रत्न बहिन यशस्वी उपाध्याय को भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंदसौर के जिला संघचालक श्री दशरथ सिंह झाला, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. निशा महाराणा, सैनिक स्कूल व सीबीएसई की प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद, एमपी बोर्ड विद्यालय के प्राचार्य महेश वप्ता, छात्रावास अधीक्षक श्री कमल किशोर गोठी, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उप प्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, समस्त भैया बहिन एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहे।

=============

कमलमुनि गौशाला सिंदपन में आनन्द छाया
महावीर पुस्तकालय ने ऊनी स्वेटर बाटे

मन्दसौर। श्री कमलमुनि ने सिंदपन गांव में विशाल गौशाला के निर्माण व संचालन का आदर्श कायम किया है।
महावीर पुस्तकालय एवं वस्त्र वितरण संस्था ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंदपन में गरीब विद्यार्थियों को नये गरम कपड़े एवं स्वेटर वितरण किये। पूर्व वर्षाें में भी 2 बार ऐसा कार्यक्रम हुआ।
समाजसेवक श्री अशोक नलवाया एवं पूर्व सेवानिवृत्त श्री शाकीर एहमद ने सिंदपन के स्कूल में जाकर विद्यार्थियो ंको स्वेटर पहनाये। सभी शिक्षकों ने पुण्य कमाया। सिंदपन क्षेत्र के 2 बुजुर्गों को गरम कोट भेंट किये गये।
समारोह में सभी उपस्थित शाला प्रभारी अनिल पाटीदार, शिक्षक सुधा राठौड़, सपना चंदेल, अनिल पुरोहित, दिनेश अड़ावदिया, तिजा प्रजापति, रानू शक्तावत आदि ने सहयोग करके आनन्द की अनुभूति प्रदान की।
महावीर पुस्तकालय वस्त्र वितरण संस्था शासकीय ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में स्वेटर, कोट व अन्य सामग्री वितरण हेतु तत्पर है। ग्रामीण गरीब एवं विद्यार्थियों को उनके विद्यालयों में पहुंुचकर सेवा दी जा रही है। सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के प्रमुख गुरूजी महावीर पुस्तकालय मंदसौर से सम्पर्क कर बच्चों की मदद करें । शिक्षा विभाग का सराहनीय मार्गदर्शन सतत चालू है। समिति सबका आभार मानती है। संस्था का पता है कोठारी नगर संजीत नाका मंदसौर मो.नं. 7974413252 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}