मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनाओं के तहत गांव रतनपिपल्या मे शिविर का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनाओं के तहत गांव रतनपिपल्या मे शिविर का आयोजन किया गया
संजीत। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत में शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन लेकर लाभ दिया जा रहा है। सोमवार को मल्हारगढ़ जनपद के रतनपिपल्या में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 125 से अधिक हितग्राहियों द्वारा योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए गए। जनपद सदस्य शान्तिलाल गौवरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत 11 दिसंबर से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 26 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हितग्राही इन सभी योजनाओं के आवेदन जमा कर सकते है शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। कोई भी वंचित हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान सरपंच निर्मला कैलाशचंद्र मालवीय, सचिव श्यामलाल सूर्यवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा, सेक्टर सूपरवाईजर संगीता चौहान, आशा कार्यकता ललिता बैरागी स्वास्थ्य विभाग ऐएनम सूनीता साराह, दिलकुश साल्वी, पटवारी देवेन्द्र श्रीवास्तव,भाजपा नगर अध्यक्ष नागेशवर दमामी , उपसरपंच प्रतिनिधि लक्षणसिह चंदावत, कृषि विभाग के एस राठौर, सहायक सचिव गणपत मालवीय,के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।