समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 जनवरी 2024 बुधवार

==============================
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध
नीमच 30 जनवरी 2024, माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपालकी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 5 मार्च 2024 तक प्रात: 9 सेदोपहर 12 बजे तक जिलें में 40 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु ध्वनीविस्तारक यंत्रों पर एवं अन्य प्रतिबंध लगाना आवश्यक है।नीमच जिले में परीक्षा को दृष्टिगत रख जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा दण्ड प्रकिया संहिता1973 की धारा 144 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए है।
इस आदेश के तहत मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम, 1937 के प्रावधानानुसार परीक्षा प्रारम्भहोने के दो घण्टे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अन्दर किसीअनाधिकृत व्यक्तियों तथा अवांछनीय गतिविधियों पर रोक रहेगी। अभाविकृत व्यक्तियों का बेमतलब प्रवेशव घूमने, कागज या अन्य वस्तुओं का वितरण या प्रचार-प्रसार ऐसी वस्तुओं का उपयोग जिसका प्रयोगआक्रामक आयुध के रूप में किया जा सकता है, परीक्षा से संबंधित अधिकारी, वीक्षक (इन्वीजिलेटर),कर्मचारीगण को डराने का प्रयास इत्यादि का उल्लेख है। प्रत्येक केन्द्र में इस विषय में सतर्क रहनाआवश्यक है। परीक्षा केन्द्र पर अनाधिकृत व्यक्तियों तथा अवांछनीय गतिविधियों पर पूर्णतः रोक रहेगी।नकल, सामुहिक नकल,गोपनीयता भंग करने का प्रयास, सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारीफैलाने का प्रयास करते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अन्य सुसंगत अधिनियमों के साथ-साथ परीक्षाअधिनियम 1937 की धाराओं के तहत पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। यह भी सुनिश्चित करेंकि छात्र छात्राओं की तलाशी का कार्य शालीनता किन्तु दृढता से किया जाये। छात्राओं की तलाशी सिर्फशिक्षिकाओं द्वारा ही की जावे। तलाशी का कार्य परीक्षा कक्ष के अंदर किसी वर्दीधारी व्यक्ति द्वारा कतई नकिया जाए। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्थान सामूहिक नकल करने अथवाकराने में लिप्त पाया जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाकर, उसके विरुद्ध मध्यप्रदेशमान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 तथा अन्य संगत अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कीजावेगी।
शासन एवं मण्डल निर्देशों के अनुक्रम में चयनित संवेदनशील अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर दण्डप्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अनुसार निषेधाज्ञा लगाई गई है, ऐसा करने से प्रशासन को 5 या उससेअधिक लोगों की अनाधिकृत मौजूदगी परीक्षा केन्द्र के आस-पास होने की दशा में उन्हें तितर-बितर,गिरफ्तार करने के स्वतः कानूनी अधिकार प्राप्त हो जायेंगे।
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी हेतु अनुकूल वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारकयंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्डपरीक्षाओं हेतु नीमच जिले के परीक्षा केन्द्रों की परिधि से 200 मीटर को परिधि में ध्वनी विस्तारक यंत्र केसाथ साथ उक्तानुसार पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तोउसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। यह आदेश तत्कालप्रभावशील होगा।
====================
जिले के 14 गांवो में गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
नीमच 30 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जारहा है। इस अभियान के तहत एक फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले कीसभी तहसीलों के 14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा।इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम कनावटी व लेवडा, नीमच ग्रामीणतहसील के ग्राम दुदरसी,अडमालिया व जीरन तहसील के गाँव चीताखेडा व जावद तहसील के ग्रामढाणी व मोडी, मनासा तहसील के ग्राम हासपुर,बालागंज एवं टामोटी, सिंगोली तहसील के ग्राम बडी,जाट व झांतला, रामपुरा तहसील के गाँव मजीरिया में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहेहै।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थितहोकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियोंको निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणोंऔर किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
==========
राजस्व महाअभियान के तहत शत प्रतिशत नक्क्षा तरमीम का लक्ष्य पूर्ण करें-श्री जैन
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की
नीमच 30 जनवरी 2024, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में चलाए जा रहे, राजस्व महाअभियान केतहत नक्क्षा तरमीम के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभीराजस्व अधिकारी आगामी एक सप्ताह तक नक्क्षा तरमीम के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता सेकरवाये। राजस्व महाअभियान के तहत सभी पैरा मीटर्स पर जिले की रैकिंग सुधारने पर विशेषध्यान दें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच मेंजिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व महाअभियान की प्रगति कीबिन्दुवार,तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम नीमच,जावद तथा सभी तहसीलदार एंव नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि राजस्व अधिकारी प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि के तहत शेष रहे,खातेदारों के आधार,बैंक खाते से लिंक करवाये। अविवादितनामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, के प्रकरणोंका समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। समय-सीमासे बाहर हो गये, प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से एक सप्ताह में निराकृत करें। कलेक्टर नेनिर्देश दिए, कि सभी राजस्व अधिकारी सीमांकन के लंबित सभी प्रकरणों का तत्काल निराकरणकरवाकर, आरसीएमएस में दर्ज करवाये। विवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों में 7 दिवस कीविज्ञप्ति का प्रकशन कर, प्रकरणों का निराकरण करें।एडीएम सुश्री नेहा मीना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जिले में कोई भी फौतीनामांतरण, बंटवारा का प्रकरण लंबित ना रहे। शत-प्रतिशत फौती नामांतरण सुनिश्चित करवाये।
एडीएम ने सख्त निर्देश दिए, कि राजस्व महाअभियान के पश्चात एक भी फौती नामांतरण काप्रकरण लंबित नही रहना चाहिए। यदि कोई प्रकरण लंबित होना पाया जायेगा, तो संबंधित पटवारीके साथ ही राजस्व अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में बताया गया, कि जिलेमें स्वामित्व योजना के तहत बेहतर कार्य हुआ है। एडीएम ने निर्देश दिए, कि स्वामित्वयोजना के व्दितीय प्रकाशन से शेष रहे, ग्रामों का प्रकाशन समय-सीमा में करवाये और स्वामित्वयोजना के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाये।
===================
दो शस्त्र लायसेंस निलंबित
नीमच 30 जनवरी 2024,जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा17(3)(ख) के तहत लायसेंसी श्री सुरेन्द्र पिता श्री उदयसिंह राजपूत, निवासी आंत्री बुजुर्ग, तहसीलरामुपरा जिला नीमच को प्रदत्त 12 बोर बंदूक दो नाल लायसेंस क्रमांक 04/एमपी-एनएमएच/2015मनासा एवं निवासी महागढ तहसील मनासा लायसेंसी श्री गंभीरसिंह पिता श्री सज्जनसिंह राजपूतलायसेंस क्रमांक02/एमपी-एनएमएच/07 मनासा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
=================
पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगवाने के निर्देश
नीमच 30 जनवरी 2024, आर.टी.ओ. नीमच ने सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है, कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर प्रस्तुत रिट याचिका क्रमांक 7436/2021 एश्वर्या शांडिल्य विरुद्धमध्यप्रदेश शासन में पारित ओदश के परिपालन में पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशननम्बर प्लेट (HSRP) लगाये जाने के संबंध में समय-सीमा तय की गई।जिला परिवाहन अधिकारी श्री नन्दलाल गामड ने बताया, कि परिवहन कार्यालय में फिटनेस,ट्रांसफर, नाम, पता परिर्वतन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन, पुर्नपंजीयन, HPA दर्ज, HPA निरस्त आदि सभीकार्यों के लिये आवेदनकर्ताओं से यह सुनिश्चित हो जाये, कि आवेदनकर्ता द्वारा अपने वाहन परHSRP नम्बर प्लेट लगवाली है, या उक्त के लिये आवेदन कर दिया गया है। HSRP आवेदन कीजमा प्रति वाहन से संबंधित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करने के उपरांत ही कार्यालयके द्वारा कार्य सम्पादित किये जाने हेतु दिये गये है।आरटीओ ने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है, कि अपने वाहन से संबंधित कार्य हेतु कार्यालयद्वारा चाहे गये समस्त दस्तावेज़ के साथ आवेदन प्रस्तुत करें, तथा होने वाली असुविधा से बचें।
=================
कलेक्टोरेट नीमच में शहीद दिवस मनाया गया

इस अवसर,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह सहित विभिन्नविभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी विभागों केअधिकारी और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर,उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की।
======================
नीलीया की मंजूबाई को संबल योजना तहत आर्थिक सहायता तत्काल दिलवाये-श्री जैन
कलेक्टर ने नीलीया के सहायक सचिव को हटाने के दिए निर्देश
नीमच 30 जनवरी 2024, नीलीया की मंजूबाई भील को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना केतहत तत्काल आर्थिक सहायता दिलाई जाये एवं सहायक सचिव ग्राम नीलीया को हटाये। यहनिर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई में नीलीया की मंजूबाई भील के आवेदन परकार्यवाही करते हुए, जनपद जावद के सीईओ को दिये। जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट नीमच मेंमंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 60 लोगों की समस्याएं सुनी औरउनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।जनसुनवाई में जमुनियाकला के कन्हैयालाल शर्मा ने स्वंय की जिम का कब्जादिलवाने,मालगढ की पुष्पाबाई ने पति की मृत्यु पर अनुग्रह राशि दिलवाने, रावणरूण्डी नीमच केभरतलाल माली ने ईलेक्ट्रॉनिक ट्रायसिकल दिलवाने, बिसलवास के शोभराम कुम्हार ने परिवार केभरण पोषण हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने, रावणरूण्डी की शमीम बानों ने मारपीट करने वालों केविरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच सिटी की चमेलीबाई ने सर्वे करवाकर पटटा दिलवाने एवं जावद कीसुरैया बी ने गम्भीर बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदनजनसुनवाई में प्रस्तुत किया ।
इसी तरह केलुखेडा के श्रीराम मोंगिया,गरीब मोहल्ला नीमच के माधवलाल कुचबंदिया,जयसिंहपुरा के नानुराम जाटव, नीमच सिटी के सज्जनसिंह, गोविन्दपुरा जीरन के चॉदमल,केलूखेडा के बंशीलाल भील, कनावटी की सुषमा गौड, कास्बी के मिटठुसिंह राजपूत, तारापुर केगोपाल, रामपुरा के राकेश मकवाना, लक्ष्मीपुरा की कमलाबाई बंजारा एवं कोटडी इस्तमुरार केकिशोर तोमर, भवंरलाल तोमर, अशोक आदि ने भी अपना आवदेन जनसुनवाई में प्रस्तुत करअपनी समस्याएं सुनाई।
===================
लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए आज व कल पेंशन शिविर
नीमच 30 जनवरी 2024, आयुक्त उज्जैन सम्भाग डॉ.संजय गोयल के निर्देशानुसार जिले मेंलंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए आज 31 जनवरी एवं कल एक फरवरी 2024को विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी जिलाअधिकारियों को निर्देश दिए है,कि 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2024 को जिला पेंशन कार्यालयनीमच में विशेष पेंशन शिविर में लंबित पेंशन प्रकरण साफ्टवेयर के माध्यम से प्रकरण तैयार करें,ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। यदि किसी प्रकरण में विलंब की स्थिति होती है,तोकार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होगें।
==================
नसबंदी आपरेशन शिविर 14 से 28 फरवरी तक
नीमच 30 जनवरी 2024, जिला चिकित्सालय नीमच में ट्रामा सेंटर के सर्जिकल ओटी में फरवरी माह में 14से 28 फरवरी 2024 तक परिवार नियोजन महिला नसबंदी आपरेशन किये जायेगें एवं माह मार्च 2024 से माहके प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से नसबंदी आपरेशन किये जायेगें। यह जानकारी मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच व्दारा दी गई।
==================
पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 30 जनवरी 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा एक पीडित परिवार को, बसंतपुर रामपुरा निवासी बसंतीबाई पति शंकरलाल गुर्जर की पानी में डूबने सेमृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति शंकरलाल पिता जेतराम गुर्जर को राजस्व पुस्तकपरिपत्र भाग 6/4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।