अज्ञात अपराधियों ने किसान हत्या कर फिर शव को जमीन में गाढ़ दिया, गरोठ पुलिस ने मामले को लिया संज्ञान में

गरोठ। मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के बोलिया चौंकी अंतर्गत ग्राम जुनापानी में एक किसान की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। किसान के सिर पर वार कर हत्या करने और फिर शव को जमीन में गाढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मौका स्थल पर मृतक के पांव जमीन से बाहर दिखाई दे रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशाल सिंह पिता कालू सिंह गांव के ही पास बाड़े में प्रतिदिन की तरह कल रात को भी निगरानी के लिए सो रहा था। तभी रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
मामले की सूचना मिलते ही गरोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी राजाराम धाकड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस घटना की भनक लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वहीं गरोठ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।