मंदसौर जिलासीतामऊ

 खजूरी चंद्रावत में स्कूली बच्चों के बीच गांव के फ़ौजी भाई ने किया कॉपी- कलम का वितरण

========================

फौजी कुमावत ने गांव में मिशाल की पेश

देश की सीमा पर अपनी सेवाएं दे रहे फौजी ने अवकाश पर घर आने पर अपने गांव को विधालय पहुंच विद्यार्थीयो को कापी पेन आदी पुरुस्कार वितरित किए और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, यह नजारा है मंदसोर जिलै के छोटे से गांव खजुरी चंद्रावत का, दरसल इसी गांव के रहने वाले फ़ौजी प्रहलाद कुमावत इन दिनों छुट्टी पर अपने घर लौटे हैं। गणतंत्र दिवस का पर्व भी हाल ही में मनाया गया इसी के चलते वे गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें कॉपी- कलम का वितरण कर देश के भविष्य को संवारने में अपना अहम योगदान दिया। देश की सेवा के साथ-साथ बच्चों के बीच पहुंचकर कॉपी – कलम वितरित कर गांव में एक और मिशाल फौजी कुमावत ने कायम कि है ।कॉफी – कलम पाकर स्कुली बच्चे भी काफी खुश दिखे। इस कार्य को लेकर फौजी की गांव में जमकर सराहना की जा रही है । आपकों बता दें कि स्कुली बच्चों को कॉपी – कलम वितरण के साथ-साथ गांव के फौजी भाई प्रहलाद कुमावत व सेवानिवृत्त फौजी धर्मेन्द्र सोनी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए देश की सेना के बारे में जानकारी दी साथी उनका उत्साहवर्धन बढ़ाया व बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस दौरान सेवानिवृत्ति फौजी धर्मेन्द्र सोनी व फौजी प्रहलाद कुमावत , पत्रकार ललित शंकर धाकड़ , अर्जुन कुमावत आदि का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा श्रीफल देकर व माला पहनाकर सम्मान भी किया गया । उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए फौजी भाई प्रहलाद कुमावत द्वारा स्कूली बच्चों को कॉपी – कलम वितरण कर उत्साहवर्धन बढ़ाया , कॉपी और कलम पाकर बच्चे कापी खुश दिखे । गांव की फौजी भाई ने देश की सेवा के साथ-साथ देश के भविष्य को संवारने में अपना हम योगदान देते हुए बच्चों के बीच पहुंचकर एक सराहनीय कार्य किया , जिसको लेकर क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}