खड़ावदा में 75 वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

///////////////////
खड़ावदा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ावदा में 75 वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती, महात्मा गांधीजी एवं डॉ.भीमराव आंबेडकरजी की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण श्री प्रहलाद रावत वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्र प्रकाश पंडा मंडल अध्यक्ष भाजपा खड़ावदा उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री ओम प्रकाश नगर द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही श्री राम प्रसाद मालवीय (सेवा निवृत्त शिक्षक) द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था। तब से प्रतिवर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव बच्चों से साझा किये। विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक श्री मोतीलाल जी फरक्या द्वारा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
मुख्य अतिथि श्री चंद्रप्रकाश पंडा ने अपने उद्बोधन में बताया की इसी दिन हमारा संविधान पूर्ण रूप से संपूर्ण देश में लागू किया गया था। श्री पंडा साहब द्वारा भारत माता की जय के नारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया। 26 नवंबर 1949 को संविधान निर्माण समिति द्वारा संविधान तैयार किया गया जिसको तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। बच्चों को शासन द्वारा छात्रों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। संविधान क्या है इसके संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री प्रहलाद रावत वरिष्ठ शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को कैसे अनुशासन में रहकर अपना विद्यार्थी जीवन सफल बनाना है तथा संविधान निर्माण से लेकर संविधान लागू होने तक के विषय में अपना उद्बोधन दिया। इसके पश्चात गत वर्ष विद्यालय में कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया और खेलों में संभाग स्तर तक अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश भलवारा सर द्वारा किया गया। संस्था की प्रभारी श्रीमती दीपिका भाटी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय के पीटीआई शिक्षक श्री घासीलाल जोकचंद सर ने सभी छात्रों को अनुशासित रखा। विद्यालय के प्रभारी श्री विक्रम मेघवाल एवं श्री हेमंत मालवीय एवं संस्था के समस्त स्टॉप सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं अनुशासन बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री श्याम सुंदर सिसोदिया मंडल महामंत्री, श्री अशोक फरक्या मंडल उपाध्यक्ष, श्री भारत भूषण दुआ जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्री मुकेश रावत सरपंच साहब ग्राम पंचायत खड़ावदा, श्री अशोक संघवी, श्री रामदयाल भाटी, श्री अशोक धनोतिया, श्री सुभाष सिसोदिया, श्री राकेश संघवी, श्री हेमराज गौड़, डॉक्टर आशीष बसु, श्री बनेसिंह राठौर की गौरव में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरण की गई तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को विशेष भजन दिया गया तथा बच्चों के साथ विद्यालय के स्टॉप एवं अतिथियों द्वारा भोजन किया गया।