कई जन्मों के पाप का नाश कर पितरों को तारती है शिव महापुराण कथा श्रवण करना-राष्ट्रीय सन्त मुकेशानंद महाराज

///////////////////
सीतामऊ-जो कालो के काल उन महाकाल शिवशंकर भोलेनाथ जी की शिव महापुराण कथा श्रवण करने मात्र से ही कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही हमारे पितरों को भी मोक्ष प्राप्त हुआ है शिवमहापुराण कथा श्रवण से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है अतः सभी को शिवमहापुराण का सदैव पाठ करना चाहिए और जहां कथा हो वहां कथा श्रवण करना चाहिए आदि शिवमहापुराण महात्म्य की महिमा का श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तितरोद में आयोजित शिवमहापुराण कथा में राष्ट्रीय सन्त 1008 श्री मुकेशानंद पूरी जी महाराज उज्जैन द्वारा उपस्थित भक्तों को सारगर्भित ज्ञानामृत पान कराया गया। कथा के पंचम दिवस तितरोद सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के नागरिक बड़ी संख्या में शिवमहापुराण कथा श्रवण करने तितरोद नगर पहुँच रहे है।
आज की कथा में सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला सम्मिलित हुए थे साथ ही प्रतिदिन कथा उपरांत प्रसादी का वितरण भी किया जा रहा है कथा व्यवस्थापक पुजारी राकेशपुरी मुकेशपुरी ने बताया कि कथा नव दिवसीय है और पूर्णाहुति के अवसर पर पंच कुंडीय यज्ञ के साथ कथा पूर्णाहुति होगी सभी क्षेत्रवासिगण कथा श्रवण करने प्रतिदिन दोपहर 12 बजे पहुचे कथा विश्राम दोपहर 03 बजे आरती के साथ होगा।