समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जनवरी 2024

हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्र झंडा वंदन कर ली परेड की सलामी
मंदसौर 26 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इसअवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित कियागया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने झंडा वंदन कियातथा परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ाद्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में उन्होंने कहा की, प्रियप्रदेशवासियो, भारतीय गणराज्य के 75 वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएँ। आज ये अमृत काल का पुण्य प्रताप है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजनके बाद अब गणतंत्र भारत के अमृत महोत्सव का शुभागमन हुआ है। देश के जन-गण-मन में देशभक्ति के अपारउत्साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है। राज्य सरकार की पहल पर पहली बार गणतंत्र दिवस कीपरेड में शामिल हुए जिला पुलिस बैण्ड की धुन पर बजते देशभक्ति के तराने, देश के लिए जीने और देश केलिए मरने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर सहित, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्रीयशपाल सिंह सिसौदिया, श्री नानालाल अटोलिया, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपरकलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एएसपी श्री गौतम सोलंकी, सहित जिला अधिकारीगण, पार्षदगण वमीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। जिलास्तरीय प्लाटून में पहली बार सैनिक स्कूल का प्लाटून भी शामिल हुआ। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन मेंप्रथम जिला पुलिस बल, दूसरे में विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज को प्रदानकिया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौर, दूसरे में एनसीसी शाऊमावि क्रमांक 2 तथातीसरे में एनसीसी सेंट थॉमस को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनीविभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार महिला एवंबाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार जल निगम व पीएचई विभाग को एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकीविभाग को दिया गया। विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कारकबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी, दूसरा सेंट थॉमस स्कूल को दिया गया। इसके साथ हीदलोदा पब्लिक स्कूल द्वारा पिटी प्रदर्शन किया गया। साई पब्लिक स्कूल दलौदा द्वारा मलखंब की प्रस्तुति दीगई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कबीर इंटरनेशनल स्कूल गुड़भेली पिपलिया मंडी को उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 21 हजार रुपये प्रदान किए। सेंट थॉमस स्कूल, दलोद पब्लिक स्कूल, श्री साई पब्लिक स्कूल को 11-11 हजार रुपए प्रदान किए।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने लोकतंत्र सेनानी श्री गोपाल पटवा, श्री सुरेंद्र राठौर, श्री नारायण चौहान,श्री कांतिलाल रुनवाल का सम्मान किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन के दौरान महिला कर्मियों केद्वारा मतगणना कार्य करवाने पर सभी महिला कर्मचारियों के साथ में फोटोग्राफी भी की गई। इस अवसर परउप मुख्यमंत्री ने सभी महिला कर्मियों को शुभकामनाएं भी प्रदान की। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि नेबेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र वपुरस्कार देकर सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन
श्री जे. के. जैन द्वारा किया गया।
=========================
जनसंपर्क विभाग द्वारा लग गई प्रदर्शनी का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने किया
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनसंपर्क विभाग द्वारा
कॉलेज ग्राउंड में लगाई गई भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को दर्शाते हुए प्रदर्शनी का
शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी पर नया भारत नया विधान पर आधारित थी। जिसमें भारतीय न्याय संहिता
2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 महिला सुरक्षा से संबंधित
जानकारियां प्रदान की गई।
======================
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन
ग्राम बाग्या के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
25 लाख रुपए की लागत से ग्राम बाग्या में मांगलिक भवन बनाया जाएगा
मंदसौर 26 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री
श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम बाग्या में शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले
उन्होंने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूली बच्चों को उद्बोधन देते हुए
कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दे। पढ़ाई के माध्यम से ही एक अच्छे भविष्य का निर्माण
किया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई करने से अच्छे-अच्छे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। उप मुख्यमंत्री ने
घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम बाग्या में 25 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का निर्माण किया
जाएगा। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि हम सभी को स्वच्छता के क्षेत्र में और बेहतर काम करना
चाहिए। सफाई करने में किसी भी व्यक्ति को संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से भी कहा
कि प्रतिदिन एक घंटा सफाई के लिए श्रमदान जरूर करें। उससे बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। सभी व्यक्ति
अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें, वही सच्ची देश सेवा होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश को
आजादी प्राप्त कराने में बहुत सारे शहीदों का योगदान है। उनके दिए हुए बलिदान को हमें कभी भी नहीं
भूलना चाहिए। आज उन्हीं शहीदों की बदौलत है कि हम लोग खुली सांस ले पा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प
यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्ति जो की शासकीय योजना के लाभ से वंचित था। उनको लाभ प्रदान करने काम
किया गया। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाखों लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा मिली है। इस दौरान श्री
नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य
गण, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ
जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एएसपी श्री सोलंकी, बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकार
मौजूद थे।
===================
सुशासन भवन मे कलेक्टर ने किया झंडा वंदन
मंदसौर 26 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन
भवन में झंडा वंदन किया किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, जिला अधिकारी
एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
==========================
भारत पर्व कार्यक्रम में हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
मंदसौर 26 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस की संध्या में लोकतंत्र का लोकोत्सव ’’भारत पर्व’’ का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओजिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ श्री संजय, अपर कलेक्टर श्री विशाल चौहान, लोक सेनानी श्रीपटवा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम में जिले के स्थानीय कलाकारोंएवं कलासमूहों द्वारा नृत्य, गायन, वादन एवं अन्य आकर्षक व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। ग्रामझोंकर जिला शाजापुर के रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश कुमार धौलपुरे द्वारा मालवी लोक संगीतकबीर भजन की प्रस्तुति अपनी 10 सदस्य दल मंडली के द्वारा दिया गया। कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्र, ढोल,मृदंग एवं देशभक्ति के नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुती दी गई। उज्जैन की टीम द्वारा लोक नाट्य प्रस्तुत किया गया।देश भक्ति के गीतो ने श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर इन सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंका रसास्वादन किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर द्वारा प्रदेश में हुए विकास की कहानीको दर्शाती विकास तथा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। भारत पर्व कार्यक्रम का समापन देरशाम तक चला।
कार्यक्रम में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं शासकीय सेवक भी मौजूद थे।
======================
सब इंस्पेक्टर श्री कपिल सौराष्ट्रीय सम्मानित
मन्दसौर। मप्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर एवं भेसोदा मंडी चौकी प्रभारी श्री कपिल सौराष्ट्रीय को जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा जिले में सर्वाधिक अपराधियों की धरपकड़ एवं तीन मामलों में आरोपियों को न्यायालय से सजा करवाने पर सम्मानित किया गया ।
=============================
विधायक जैन घायल राजेश काला से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे
मंदसौर नगर में आज सुबह राजीव नगर में एक मकान के अंदर गैस टंकी ब्लास्ट होने पर पोरवाल समाज की श्रीमती कुसुम काला का दुखद निधन हो गया। उनके पति राजेश काला गंभीर रूप से घायल हो गए है। क्षेत्र के विधायक विपिन जैन गंभीर रूप से घायल राजेश काला से मिलने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे।
=================