शामगढ़मंदसौर जिला

भय भ्रष्टाचार मुक्त नगर परिषद को बनाना मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना हमारा परम लक्ष्य-श्रीमती यादव

===============

हर्षोल्लाह से मनाया गणतंत्र दिवस

शामगढ़-गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शामगढ़ में भी स्थानीय शिव हनुमान मंदिर परिसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों एवं नगर वासियों ने हिस्सा लिया सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं नगर के गणमान्य नागरिक बंधुओ एवम पार्षद गणों ने माल्याअर्पण किया!

श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने ध्वजा रोहण के पश्चात मंच से संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम गरीब निम्न तबके के हर व्यक्ति तक पहुंचाना और भय भ्रष्टाचार मुक्त नगर परिषद को बनाना मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना हमारा परम लक्ष्य है मंच से भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सघवी,पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार ने भी संबोधित किया!तहसीलदार श्रीमती सोनिका सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया मंच संचालन दिलीप चौहान ने किया

इनका हूवा सम्मान-

नगर में नेत्रदान, रक्तदान, सर्वरोग निदान शिविर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए भारत विकास परिषद शामगढ़ अध्यक्ष महेश मंदलीया लायंस क्लब शामगढ़ नगर मे धार्मिक आयोजन के लिऐ शिव हनुमान मंदिर समिति के शिवभगवान फरक्या दिनेश काला उत्कृष्ट गौ सेवा के लिए बाबूलाल विश्वकर्मा गायत्री शक्तिपीठ मोहनलाल जोशी वेणी के मार बालाजी समिती व पंडित गुड्डू भाई राठौर कपिल मालवीय सोनू खाती पटेल महिषासुर मंदिर माता मंदिर पंडित अर्जुननाथ प्रसिध्द भागवत कथा वाचक सुश्री अर्पणा नागदा शिक्षा के क्षेत्र मे संतोष धनोतिया मैडम केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक विजय चोधरी शिक्षक वंदना सोनी Blo B.Lकारपेंर खेलों में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करने वाले छात्र विवेक यादव, शौर्य गेरा, अंश पटेल, आराध्य गोयल ,युवराज, देव व अन्य नगर मे निशुल्क हेल्मेट बाटने के लिऐ योगेश काला ,नितिन चोधरी, उमेश सघवी नेत्रदान, स्वास्थ्य संबंधी सेवा में सहयोग करने के लिऐ डॉ अमित धनोतिया ,उमेश गहलोत डॉ मनीष दांनगढ़ मतदान जागरूकता के लिऐ श्रीमती वीणा धनोतिया 101 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर मतदान जागरूकता का संदेश देने के लिऐ सजल यादव पत्रकारिता व रक्तदान सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राकेश धनोतिया बेस्ट मंच संचालन के लिए अरुण कासट मुकेश चौधरी दिलीप चौहान सामाजिक सेवाओं के लिए प्रकाश दानगढ़ निशुल्क रैन बसेरा संचालित करने के लिऐ विनोद काला एवं 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उल्लेखनीय कार्य के लिऐ मोनू नंदवानी निशुल्क टेंट विद्युत व्यवस्था के लिए शमसुद्दीन मंसूरी (रौनक टेंट) आदिल शेख (राज लाइट) नगर परिषद में उल्लेखनीय सेवाओं को देने के लिए धर्मेंद्र उपाध्याय उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए ti राकेश चोधरी को शील्ड प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया

मंच पर आसीन अतिथि-

नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव तहसीलदार सोनीका सिंह उपाध्यक्ष डालीबाई जोशी मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार दीपक जांगड़े जलकल सभापति बंटी अशक पार्षद सिद्धार्थ जोशी पार्षद माधुरी पांडे पार्षद पंकज मुजावदीया पार्षद कृष्णा फरक्या पार्षद सीता बाई जांगड़े पार्षद सिंटू धमुनिया पार्षद फारूक मेव ti राकेश चोधरी सीएमओ सुरेश कुमार यादव आसीन थे आभार सीएमओ सुरेश यादव ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}