===============
सीतामऊ- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना में आनंद व उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस सीएम राइज विद्यालय भवन पर प्रातः 7:30 बजे छात्र छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर द्वारा झंडा वंदन कर ध्वज फहराया गया ग्राम पंचायत लदूना के तत्वाधान में सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना परिसर में आनंद व उत्सव के साथ में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए छात्रों गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधि गणों द्वारा प्रभात फेरी बैंड व बाजो के साथ निकाली गई जो ग्राम पंचायत लदूना से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गणतंत्र दिवस समारोह स्थल सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना पहुंची प्रभात फेरी में छात्र छात्राओं द्वारा आनंद उत्साह व उमंग के साथ में नारे लगा रहे थे

ग्राम पंचायत लदूना के सरपंच श्रीमती अंतर बाई भरतलाल पांडे द्वारा झंडा वंदन कर ध्वज फहराया गया अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अंतर बाई पांडे द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा उपस्थित रहे विशेष अतिथि ग्राम पंचायत लदुना के उपसरपंच महिपाल माली भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पाथर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अशोक आसलिया सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्याम दास बैरागी सरपंच प्रतिनिधि भरत लाल पांडे पूर्व उप सरपंच संजय मकवाना सेवानिवृत शिक्षक भंवरलाल परमार अजा मोर्चा अध्यक्ष मंगलेश बामनिया सहित उपस्थित थे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार व पंचायत की ओर से किया गया अतिथि सत्कार के पश्चात छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना उपस्थित जन समुदाय द्वारा की गई कार्यक्रम संचालन विद्यालय के शिक्षक मुकेश पाटीदार द्वारा किया गया व आभार शिक्षक अनिल परमार द्वारा माना गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिठाई वितरण ग्राम पंचायत लदूना द्वारा की गई तथा विद्यालय के छात्रों ने विशेष भोजन किया।