धानडाखेडा ग्राम पंचायत कार्यालय पर रात 9 बजे तक लगा रहा राष्ट्रीय ध्वज

===================
सुवासरा -तहसील एव जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत धानडाखेडा कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज रात 9 बजे तक लगा रहा
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय ध्वज सुबह लहराया गया था जिसको शाम को 5:00 बजे से पहले निकलना था लेकिन सरपंच सच्ची सहायक की लापरवाही से राष्ट्रीय ध्वज रात की 9 से 10:00 बजे के करीब जनपद सीईओ के फोन लगाने के बाद शिव द्वारा सरपंच को सूचित करने के बाद रात में राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया आखिरकार राष्ट्रीय ध्वज के साथ में भी लापरवाही देखने को मिलीं दबंग सरपंच प्रतिनिधि गोविंद राय का सहायक सचिव रोहित शर्मा सचिन प्रभु लाल प्रजापत के नेत्रों में प्रकाश भाई गोविंद रायका ने ध्वज लहराया था सुबह 26 जनवरी को लहराने के बाद शाम 9:00 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज के तरफ नहीं देखा खुद अपने काम में व्यस्त हो गए और राष्ट्रीय ध्वज के उल्लंगना की गई ग्रामीण द्वारा देखा गया तो ग्रामीण जनों ने जनपद पंचायत सीईओ को अवगत कराया सीईओ द्वारा सरपंच प्रकाश भाई गोविंद रायका को फोन लगाकर रात 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज उतर गया