खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश
गणतंत्र दिवस चैंपियन्स ट्रॉफी के खेले गए पहले क्रिकेट मैच में एडवोकेट-11 को हराकर नीमच जिला प्रेस क्लब ने मारी बाजी



जिसके पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीतकर एडवोकेट-11 टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमें 12 ऑवर में 106 रन बनाए गए। जिसके बाद नीमच जिला प्रेस क्बल-11 टीम शुरूआत धीमी रही। एडवोकेट-11 के कप्तान युगल बैरागी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो बड़े विकेट लेकर मैच को रोमांचित बना दिया। हालांकि 7 ऑवर बाद नीमच जिला प्रेस क्लब टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए। 7 विकेट खोकर 11वें ऑवर में 107 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज की।
गणतंत्र दिवस चैंपियन्स ट्रॉफी का 10 दिवसीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता अयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पांच राज्यों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। तथा पहले मैच के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार युगल बैरागी ने किया एवं उक्त जानकारी आयोजक पंकज श्रीवास्तव एवं दीपक सिंह चौहान ने दी।