खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस चैंपियन्स ट्रॉफी के खेले गए पहले क्रिकेट मैच में एडवोकेट-11 को हराकर नीमच जिला प्रेस क्लब ने मारी बाजी

नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 जनवरी से स्थानीय दशहरा मैदान में प्रारंभ हुआ। टूर्नामेंट में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, उद्योगपति अनिल नाहटा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जोशी, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, भाजपा नेता मेहरसिंह जाट, गौरव चौपड़ा सहित अन्य गणमान्य लोगो के हाथो शुभारंभ हुआ।
जिसके पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीतकर एडवोकेट-11 टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमें 12 ऑवर में 106 रन बनाए गए। जिसके बाद नीमच जिला प्रेस क्बल-11 टीम शुरूआत धीमी रही। एडवोकेट-11 के कप्तान युगल बैरागी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो बड़े विकेट लेकर मैच को रोमांचित बना दिया। हालांकि 7 ऑवर बाद नीमच जिला प्रेस क्लब टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए। 7 विकेट खोकर 11वें ऑवर में 107 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज की।
गणतंत्र दिवस चैंपियन्स ट्रॉफी का 10 दिवसीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता अयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पांच राज्यों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। तथा पहले मैच के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार युगल बैरागी ने किया एवं  उक्त जानकारी आयोजक पंकज श्रीवास्तव एवं दीपक सिंह चौहान ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}