
आलोट। विगत मंगलवार रात 8 बजे ग्राम खजूरी देवड़ा रामलीला में कुंभकरण की भूमिका निभाने वाले ग्राम खजूरी देवड़ा के रहने वाले दशरथ पिता भेरु सिंह जाति राजपूत (38) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
दशरथ अपने घर से खजूरी देवड़ा स्थित बाजार में चाय पीने आए चाय पीकर घर लौटे। फ्रेश होने के लिए बाथरुम गए और फिर बाथरूम में ही दम तोड़ दिया। ज्यादा समय हो जाने के कारण दशरथ बाथरूम से बाहर नहीं आए। परिजनों ने जाकर देखा तो मूर्छित अवस्था में दशरथ सिंह बाथरूम में पड़े मिले।
परिवारजन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे डॉक्टर ने किया मृत घोषित
दिल का दौरा पड़ने के बाद दशरथ सिंह को खजूरी देवड़ा के ही परिवारजनों ने आलोट शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने दशरथ पाटीदार कोमृत घोषित कर दिया। सव का पीएम कर डेड बॉडी को परिवार के सुपुत्र किया है। परिवार व ग्रामीण जनों ने 1:00 बजे बाद दशरथ का अंतिम संस्कार किया।
गांव में होने वाली रामलीला में दशरथ सिंह कुंभकरण का किरदार भी निभाते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल है।