ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने किया झंडा वंदन

==================
सीतामऊ। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद पार्क सीतामऊ में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान कर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा जारी संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश सेठिया ने किया व इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार ने भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ब्लॉक कोषाध्यक्ष अध्यक्ष भागीरथ भंभोरिया, रमेश मालवीया, कार्यकारी अध्यक्ष राम नारायण सूर्यवंशी, महेश पाटीदार गंगाखेड़ी, पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह, जिला सचिव जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा, जिला सचिव मोहम्मद हुसैन बबलू,युवा नगर अध्यक्ष राहुल भंभोरिया, भंवर लाल पटेल, मंडलम अध्यक्ष नारायण सिंह महुआ, कोमल सिंह लदुना, जाम भाई, मोहसिन शाह, शाहीर शेख आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जामलिया ने माना।
कांग्रेस के जिला प्रभारी गोविंद सिह पंवार ने बताया कि शहीद पार्क, व्यास पेट्रोल पंप, एवं श्री राम विद्यालय में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सहभागिता, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहभागी होना तथा राष्ट्र गान में सम्मिलित होना हर भारतीय का कर्तव्य है, पर राष्ट्रीय कार्यक्रम भी दलगत आधार पर आयोजित करना एवं विपक्ष को आमंत्रित नहीं करना,और फिर राष्ट्रीयता की दुहाई देना कहां तक न्यायोचित है।एक जागरूक जनप्रतिनिधि होने के नाते आपके संज्ञान हेतु प्रेषित।