26 जनवरी गणतंत्र दिवस को एकीकृत शासकीय विद्यालय मगराना पर हुआ राष्ट्रगान गायन के साथ झंडा वंदन , पंचायत सचिव रहे नदारत
=================
छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय गीतो के उपर किया डांस
एकीकृत शासकीय विद्यालय मे नहीं कि गणतंत्र दिवस पर साफ सफाई
विद्यालय की छत व गेट की मुंडेर पर बारिश की सुखी घास अभी तक ख़डी
अध्यापको का साफ सफाई पर नहीं कोई ध्यान
बंशीदास बैरागी
मंदसौर जिले के मगराना मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गांव मगराना मे सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय विद्यालय व हाई स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा सुबह पाली 7 बजे प्रभारी फेरी निकाली गईं जिसमे देशी भक्ति के नारे लगाए गये जिसके बाद पंचायत भवन पर माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर राष्ट्रगान के साथ झंडा वंदन किया गया वही विद्यालय के छोटे छोटे छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गानों पर नृत्य किया अयोध्या धन्य हुई, मन मे बसाकर तेरी मूर्ति, भारत माता का सपूत आज़ादी का दीवाना जैसे विभिन्न देश भक्ति के गाने पर सरस्वती शिशु मंदिर व शासकीय विद्यालय के छात्र द्वारा डांस नृत्य किया गया जिसमे उपस्थित मुख अथिति के रूप मे भाजपा बूढा मंडल महामंत्री सुनील शर्मा मगराना, खेड़ा खूंटी पंचायत के सहायक सचिव फ़तेह सिंह चौहान,ग्राम पंचायत के सरपंच पवन पाटीदार,उप सरपंच नगाराम सूर्यवंशी, गोरधन सूर्यवंशी, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य दशरथ डांगी, दिनेश डांगी, अर्जुन डांगी सहित दीदी,शासकीय हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक, एकीकृत शासकीय विद्यालय के प्राचार्य राधाकिशन पारूनडिया, रघुविर सिंह बोराना कोतवार सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे