चार धाम की यात्रा से सकुशल लौटने पर संगीतमय सुंदरकांड का किया आयोजन
===================
शामगढ़: विगत दिनों गुर्जर कॉलोनी वार्ड नंबर 13 शीतला माता मंदिर के पास श्री बलराम की जाजम के चार धाम की यात्रा से सकुशल लौटने पर परिवार की ओर से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया ,जिसमें गौ माता के लिए सभी भक्तों ने दिल खोल करके गो ग्रास दिया एवं मंडल के द्वारा चलाई जा रही पंखुड़ी आवास योजना के तहत, पक्षी आवास ,बालाराम जी को दिया गया,
साथ ही गुर्जर कॉलोनी को स्थापित करने वाले स्वर्गीय श्री भंवर लाल जी गुर्जर के सुपुत्र पप्पू भाई गुर्जर अपने परिवार के साथ इस आयोजन में उपस्थित रहे, जिन्होंने गुर्जर कॉलोनी में पंडित विक्रम जी पुरोहित श्री सुदामा के द्वारा कथा के माध्यम से श्री शीतला माता मंदिर के निर्माण की बड़ी प्रशंसा की ,एवं कहा के पंडित जी ने इस मंदिर को बनाने के लिए एक बड़ी सुंदर कथा करके अपना आया हुआ समस्त दानराशि इस मंदिर को समर्पित कर दिया, एवं मंदिर में भव्य रूप प्राप्त किया