मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जनवरी 2024

==============

सुशासन भवन में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मंदसौर 25 जनवरी 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा
सुशासन भवन में जिला अधिकारियों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर 1
जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) भी
वितरित किए गए। इस दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, स्लोगन व
वादविवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए। राष्ट्रीय
मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजे गये विडियों संदेश
को देखा एवं सुना। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी, युवा मतदाता मौजूद
थे।
मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप
में मनाने का सिलसिला वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ है। अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी लोकतंत्र के इस
पवित्र उत्सव को प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे उत्साह और उमंग के साथ राज्य, जिला एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र
स्तर पर मनाया जाता है। लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित राष्ट्रीय
मतदाता दिवस समारोह में सभी वर्ग के लोग भाग लेते हैं। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन
का यह 14 वा अवसर है। मध्यप्रदेश के मतदाताओं को ईवीएम की विश्वसनीयता और पारदर्शिता से अवगत
करवाया गया है। ईवीएम के साथ वीवी पैट के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को देने के लिये भी व्यापक
पहल की गई है।

मतदाता दिवस के अवसर पर ली गई शपथ

‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश
की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की
गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन
से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘

====================
राज्यपाल श्री पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएँ

मंदसौर 25 जनवरी 24/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की
बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेशवासियों से अपील की है कि राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत एवं समृद्ध
सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप निरंतर कर्म-पथ पर चलते हुए मध्यप्रदेश को विकसित एवं आत्म-
निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे।  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि गणतंत्र दिवस
सार्वभौम गणतंत्र के रूप में संविधान में अंतर्निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता, एकता, अखण्डता और
बंधुता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता का अवसर है। श्री पटेल ने विश्व के सबसे बड़े
लोकतंत्र को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में पुष्पित पल्लवित करने में संविधान
सभा के सदस्यों, सभी महापुरुषों, क्रांतिकारियों, जन-नायकों, देशभक्तों और शहीदों के योगदान का
स्मरण करते हुए कहा है कि आज आवश्यकता है कि युवा उनके अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और
बलिदान से प्रेरणा ले। विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो।

================

जिला स्‍तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण
मंदसौर 25 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी
शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर मध्य प्रदेश
शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ध्‍वजारोहण करेंगे।

=====================

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के साथ ही
मंदसौर जिले के नागरिकों को 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकांमनाए दी है। उप
मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब साम्प्रदायिक सौहार्द,
सद्भाव, प्रेम एवं भाईचारें की अपनी गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखते हुए प्रदेश एवं जिले की खुशहाली
के लिए कार्य करने का संकल्प ले। उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना
करते हुए कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है
कि मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं। प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये सभी नागरिक अपने
दायित्वो, कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा है कि आयें हम
मध्यप्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लिये हम सब मिलकर काम करें तथा मध्यप्रदेश को समृद्ध
और खुशहाल बनायें।

================

लोकसभा सांसद श्री गुप्ता ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 25 जनवरी 24/ लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी
नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा हमारा
प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश का परिदृश्य बदल रहा है।
देश को विकास की ऊचाईयों तक ले जाने के लिये हम सब भी सहभागी बनें। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र
में पूरी क्षमता से काम कर देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की है।

==================

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मंदसौर 25 जनवरी 24/ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने गणतंत्र दिवस के
राष्ट्रपर्व पर जिले के सभी नागरिकों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज से जुड़े समस्त जनप्रतिनिधियों को
शुभकामनाएं दी एवं आग्रह किया कि सभी इस पर्व को आनंद एवं उल्लास के साथ मनाएं तथा पंचायती राज
को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

============

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई

मंदसौर 25 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव तथा
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हए कहा
कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता
है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की
अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया।

================

गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिला
मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस
समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्‍य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे
ध्‍वजारोहण, राष्‍ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे
माननीय मुख्‍यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.37 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.45 बजे परेड द्वारा
मार्च पास्‍ट, प्रात: 10 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.30 बजे झॉकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10.45 बजे
पुरुस्‍कार वितरण एवं प्रात: 10.55 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

=================

भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदसौर 25 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर
भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्‍य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री
जगदीश देवड़ा होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम शासकीय
महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती
होगी। प्रसिद्ध राष्ट्रीय भजन गायक दिनेश कुमार धौलपुरे ग्राम झोंकर जिला शाजापुर के 10 सदस्य दल द्वारा
राष्ट्रीय देशभक्ति गीत भजन कबीर गायन एवं पारंपरिक लोकगीत भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

===================

साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें

मंदसौर 25 जनवरी 24/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन करें। गणतंत्र दिवस (26
जनवरी) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या
अत्यधिक पुराना न हो। राष्ट्रीय ध्वज संबंधी आवश्यक तैयारी समारोह के दो दिन पहले ही कर ली जाये।
जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ
संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिलाधिकारियों सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के
सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. तथा जिले के सभी शाला प्राचार्यो को इस आशय के
निर्देश दिये हैं।

====================

26 जनवरी को सुशासन भवन में सुबह 8 बजे होगा झण्डावंदन

मंदसौर 25 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को कलेक्‍टोरेट कार्यालय (सुशासन
भवन) मंदसौर में सुबह 8 बजे झण्डा वंदन कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा।

==================

26 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस

मंदसौर 25 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। गणतंत्र
दिवस पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने/गोदाम/एफएल-3 (होटल बार) एवं मद्यभण्डागार बंद
रखे जायेंगे। शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

==============

जिला सहकारी बैंक मुख्य कार्यालय पर कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ एक हरसोला और बैंक प्रशासक जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ध्वजा रोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर बैंक कर्मियों ने आकर्षक रंगोली का निर्माण किया।

=======================

ढोढर डेरे की लड़की से प्यार करना रेलवे इंजिनियर को पड़ा भारी

ढोढर की लड़की ने दूसरे प्रेमी मोहसिन के साथ मिलकर की इंजीनियर की हत्या

एसपी अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में मंदसौर पुलीस ने तीन दिन में ही कर दिया सनसनी खेज मामले का पूरा खुलासा

मंदसौर पुलिस ने गत दिनों हुई रतलाम के रेल्वे इंजिनियर की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य प्रेमी को आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार मृतक उसकी प्रेमिका को देहव्यापार से अलग कर शादी करने का दबाव बना रहा था जो की उसे नापसंद था‌। तभी मौका पाकर युवती और उसके एक अन्य प्रेमी ने मिलकर दिक्षांत पंड्या को गोलियों से भुन कर मौत के घाट उतार दिया और अपने आप को बचाने को लिए अपने मोबाइल फोन और कपड़ों को जला दिया। पुरे मामले का खुलासा करते हुए आज बुधवार को मंदसोर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गत 21 जनवरी को जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोडाना गांव में तालाब पाल पर एक लाल कलर की कार में रतलाम रेल मंडल के रेल्वे इंजिनियर दिक्षांत पंड्या का शव रक्तरंजित हालात में मिला था‌‌। पुलिस ने मौके पर पाया की लाल रंग की ब्रेजा कार में एक व्यक्ति औंधे मुँह पड़ा हुआ दिखा जिसके शरीर पर गोलीयो के निशान थे। मामले में मंदसोर और रतलाम पुलिस ने तफ्तीश शुरु की। मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने ढोढर निवासी युवती को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। युवती ने बताया की प्रेमी दिक्षांत पिछले 6 महिने से लगातार रतलाम रहने की बात को लेकर जिद करता था व कई बार गाली- गलोच भी की । जिससे वह काफी परेशान हो गयी थी। जिसके बाद गत 20 जनवरी को आरोपीया व दिशांत नीमच जिले के जेतपुरा गांव में शादी समारोह में गये थे। जहाँ दिक्षांत के द्वारा फिर से रतलाम लेकर जाने की जिद की गई। युवती ने इस बात की सुचना अपने एक ओर प्रेमी मोहसिन लाला को दी और उसके साथ प्लान बनाकर दिक्षांत को परवलिया गांव की और ले गई जहां मोहसिन ने दीक्षांत को कार में चार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिर हत्यारी प्रेमिका ने खुद कार ड्राइव कर लाश को ठिकाने लगाया और दुसरे प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर उसे फ़ार्म हाउस आ गये। जहां सबुत मिटाने के लिए अपने मोबाइल फोन और घटना के समय पहने कपड़े जला दिए। आरोपी मोहसीन घटना के बाद से फरार था। जो की अब राजस्थान के अखेपुर की और जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी मोहसीन पर पहले भी अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण दर्ज है‌। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश कर रिमांड मांगा है‌।

==================

आस्था ट्रेने रद्द , कोटा-अयोध्या भी नहीं चलेगी

कोटा- रेलवे ने देश भर से अयोध्या धाम जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है , इसमें 26 जनवरी को चलने वाली कोटा-अयोध्या ट्रेन भी शामिल है , यह ट्रेन में फिलहाल एक सप्ताह के लिए रद्द की गई है

उल्लेखनीय है कि यह ट्रेनें अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शनार्थियों के लिए चलाई जा रही थीं , फिलहाल ट्रेनों के रद्द होने के कारणों का पता नहीं चला है , पर माना जा रहा है कि अयोध्या में भगवान के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते यह निर्णय लिया गया है

=====================

6 सहायक उपनिरीक्षकों की पदोन्नति

मंदसौर जिले में पदस्थ 6 सहायक उपनिरीक्षकों की पदोन्नति का आदेश जा रही हुआ है जिसमें में कार्यवाहनक उप निरीक्षक बन गए है पदोन्नति वाली सूची में Asi प्रेम सिंह हटेला,सुनील कुमार राघव,चिन्मय जोशी,मांगीलाल चौहान,ओपी राठौर,तथा रतनलाल कटारा शामिल है जो अब ASI से कार्यवाहनक SI बन गए है

======================

मंदसौर जिले के गांधी सागर में 21 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की आत्महत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला पुलिस में मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}