//////////////////////////////////
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम मुणडलाकला में हुआ समापन
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन में ग्राम पंचायत मुंडलाकला पहुंचे क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा हमारे मोदी जी ने आज आप लोगों के बीच में हम लोगों को आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए भेजा है। आज हम आप लोगों के बीच में आए हैं ।आप लोगों को कोई भी समस्या हो, कोई अधिकारी कार्य में लापरवाही कर रहा हो तो बता सकते हैं ।हम आपकी समस्याओं को सुनने के लिए तत्पर है किसी भी अधिकारी को लापरवाही करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आपकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा। क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार गांव-गांव जाकर केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को लेकर कैंप आयोजित कर रही है साथ ही विभिन्न विभागों के कैंप लगाकर जन समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जा रहा है ।यात्रा को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, ने संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां पर भाषण देने नहीं आए आपको शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने आए हैं।हर पात्र व्यक्तियों का योजना का लाभ मिलेगा कोई भी अधिकारी कर्मचारी आप लोगों को किसी भी योजना का लाभ दिलाने में लापरवाही करता है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी आप विश्वास रखें।यात्रा को जिला पंचायत प्रतिनिधि संजय बंटी पीतलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी यात्रा का समापन का दिन है। यात्रा में जनपद अध्यक्ष कालू सिंह परिहार, जिला पंचायत प्रतिनिधि बंटी पिपलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल कला जनपद प्रतिनिधि नंदकिशोर जयसवाल, युवा मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री कमल गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री अखिलेश सिंह राठौर, आलोट मंडल महामंत्री अनिल पोरवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीण जन उक्त कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच के पंच गणों द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता एवं आभार पंचायत सरपंच ने माना । कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई यात्रा को जगह-जगह आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा।