कार्रवाईमंदसौरमंदसौर जिला

वायडीनगर पुलिस द्वारा गंभीर अपराध के आरोपी नरेन्द्र बावरी सौकडी की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की

=======================

 

मन्दसौर-पुलिस अधीक्षक, श्री अनुराग सुजानिया द्वारा गंभीर अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा पुनः अपराध घटित करने के आधार पर आरोपियों को सूचीबद्ध करने हेतु एवं उनके जमानत निरस्तीकरण प्रकरण तैयार कर माननीय सत्र न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में प्रेषित करने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता से मन्दसौर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है ।

नगर पुलिस अधिक्षक श्री सतनाम सिह के निर्देशन मे थाना प्रभारी वायडी नगर श्री संदीप मंगोलिया के नेतृत्व मे थाना वायडीनगर के अपराध क्र 532/20 धारा 394 भादवि मे आरोपी नरेन्द्र पिता गोवर्धनलाल बावरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सौकडी थाना पिपलियामंडी जिला मन्दसौर को उक्त अपराध मे माननीय द्वतिय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मंदसौर के द्वारा दिनांक 17.06.2021 को 20,000 रूपये की जमानत पर पुनः अपराध गठित नही करने की सशर्त पर रिहा किया था । आरोपी नरेन्द्र बावरी के द्वारा जमानत होने के बाद पुनः थाना मल्हारगढ के अपराध क्र 148/23 धारा 394,341,294,34 भादवि का अपराध गठित किया गया था जो की माननीय न्यायालय के द्वारा गंभीर अपराधो मे जमानत पर रिहा हुये आदेश की शर्तो के उल्लघंन की परिधि मे आता है ।

आरोपी की पूर्व मे थाना वायडीनगर के गंभीर के अपराध 532/2020 धारा 394 भादवि मे हुई जमानत को निरस्त कराने हेतु थाना प्रभारी वायडीनगर श्री संदीप मंगोलिया द्वारा पूर्व अपराध एवं वर्तमान अपराध से संबधित सुसंगत दस्तावेजो को समाहित करता हुए जमानत निरस्तीकरण प्रकरण तैयार कर माननीय द्वतीय अपर सत्र न्यायालय श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया के समक्ष दिनांक 03.01.24 को प्रस्तुत किया गया था जिसकी सुनवाई हेतु आरोपी को आज दिनांक 25.01.24 को अवसर प्रदत्त करते हुये अंतिम निर्णय देते हुये थाना वायडीनगर के अपराध क्र 532/20 धारा 394 भादवि मे दिनांक 17.06.21 के जमानत आदेश की शर्तो का उल्लघंन पाने पर माननीय द्वतीय अपर सत्र न्यायालय मंदसौर द्वारा जमानत निरस्त की जाकर आरोपी का गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया ।

आरोपी का अपराधिक रिकार्ड

आरोपी का पुरा नाम – नरेन्द्र पिता गोवर्धनलाल बावरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सौकडी थाना पिपलियामंडी जिला मन्दसौर

क्रमांक अपराध क्र धारा थाना

1 345/20 395,397 भादवि अफजलपुर

2 532/20 394 भादवि वायडीनगर

3 330/23 394,397,353,332,333,307 भादवि नीमच केन्ट

4 148/23 394,341,294,34 भादवि मल्हारगढ

सराहनिय कार्य टीम– निरीक्षक श्री संदीप मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडीनगर ,उनि विनय बुंदेला चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा थाना वायडीगर ,उनि (एम) चन्द्रशेखर बेरागी रीडर टू एसपी मंदसौर ,प्रआर 494 दिनेश धाकड थाना वायडीनगर मंदसौर ,आर 743 अंकित राठौर थाना वायडीनगर मंदसौर ,आर 442 नरेन्द्र जोशी थाना वायडीनगर मंदसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}