समाचार मंदसौर पिपलिया स्टेशन 24 अक्टूबर 2023

/////////////////////////////////////
बही तीर्थ में अभिपूर्णा मसा की निश्रा में मनेगा पोषदशमी
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बही पार्श्वनाथ तीर्थ पर पोषदशमी महोत्सव साध्वी अभिपूर्णा मसा आदि ठाणा 4 की निश्रा में सम्पन्न होगा। तीर्थ अध्यक्ष अशोक कुमठ ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीर्थ पर त्रिदिवसीय अठ्ठम तप के साथ पोषदशमी महोत्सव मनाया जाएगा। साध्वी अभिपूर्णा मसा से ट्रस्ट मण्डल ने भोपाल जाकर विनती की, उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। कुमठ ने बताया भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पर बही गांव में मेला भी लगेगा। अठ्ठम तप तेले की आराधना में तीन दिन तक तीर्थ पर रहकर केवल गर्म पानी का सेवन करेंगे। सम्पूर्ण अठ्ठम तप आराधना के लाभार्थी कान्ताबाई मूलचन्द सुरेशचन्द नाहटा परिवार पावटी वाले रहेंगे।
—-
वेल्डिंग के दौरान झुलसे पूर्व सरपंच ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बरखेड़ा जयसिंह के पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा निवासी (बालागुढ़ा) का 47 वर्ष की आयु में शनिवार को अहमदाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 8 दिन पूर्व वे स्वयं की दुकान पर वेल्ंिडग कार्य के दौरान झुलस गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद भर्ती कराया था।
—-
अवैध शराब में 5 धराए
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एरा निवासी हरिशंकर पिता रुघनाथ बलाई को, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ रुपणी निवासी खेमराज पिता दल्ला गायरी को, 42 क्वार्टर के साथ पुरानी लोध निवासी कमलेश पिता राधेश्याम भांभी को, नारायणगढ़ पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ फतेहपुर निवासी पप्पूलाल पिता पन्नालाल बावरी को, 10 लीटर शराब के साथ खाखरियाखेड़ी निवासी राजेश पिता रामस्वरुप बाछडा को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किए।
—-
पंपकर्मी को पीटा, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पंपकर्मी के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। नारायणगढ़ पेट्रोल पंप पर कर्मचारी प्रदीप ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पंप पर पेट्रोल भराने आए राजू यादव से वाहन की ढक्कन बन्द करने की बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शुक्रवार को रात्रि गरबा देखने के दौरान राजू ने गाली-गलौज की व मारपीट की। पुलिस ने राजू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-
दुर्घटना में हुई थी मौत, बाइक सवार पर केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को रात्रि 10 बजहे बण्ड पिपलिया निवासी राधेश्याम पंवार बाइक (एमपी 43 डीटी 6755) पर सवार होकर खेत से घर जा रहे थे, इसी दौरान मनासा की ओर से आ रही बाइक (एमपी 43 जेडसी 4525) पर सवार व्यक्ति ने तेज व लापरवाहीपूर्व चलाकर टक्कर मार दी थी। राधेयाम को परिजन नारायणगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से मंदसौर व उसके बाद इन्दौर रेफर कर दिया। 18 अक्टूबर को इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई। शिकायत के बाद नारायणगढ़ पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
—–
पति को पीटने वाली पत्नी सहित 3 पर केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला सहित 4 पर केस दर्ज किया। नारायणगढ़ ग्वाला गली निवासी घनश्याम पिता तुलसीराम खटीक ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी अनिता ने अर्जुन माली व लोकेश शर्मा के साथ मिलकर मारपीट की, जिससे मेरे हाथ व अंगूठे पर चोंट आई। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया।
—–
पति को पत्नी ने पीटा, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बूढा निवासी लीलाकुमारी पति राजू सूर्यवंशी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं अपने पिता सुरेशजी के घर नई आबादी बूढ़ा गई थी, इसी दौरान पति राजू आया और बोला कि तू बिना पूछे यहां कैसे आई कहकर गाली-गलौज की व मारपीट की। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—–
धारदार हथियार के साथ 2 धराए
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने धारदार हथियार के साथ आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने छुरा लेकर आमजन को भयभीत कर रहे कोटड़ा बहादूर निवासी राहुल पिता रमेश सूर्यवंशी व खजूरी चन्द्रावत निवासी भगवानसिंह पिता भुवानसिंह राजपूत को को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
—–
बोलेरो में डेढ़ क्ंिवटल मछली चोरी कर ले जाते 2 गिरफ्तार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बोलेरो वाहन में डेढ़ क्विंटल मछली चोरी कर ले जाते पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने चंगेरी चेकिंग पोस्ट पर पिकअप (एमपी 14 जेडसी 3991) को रोका, तलाशी के दौरान 4 बक्सों में भरी डेढ़ क्विंटल मछली जब्त हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी नीमच जिले में किसी तालाब से चोरी कर ले जा रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान जग्गाखेड़ी निवासी अनिल पिता गोवर्धनसिंह राजपूत व सोनगिरा (नाहरगढ़) निवासी विशाल पिता लालसिंह राजपूत बताई। दोनों आरोपियों के खिलाफ 379 में केस दर्ज किया।
—-
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति घायल
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गए, जिन्हें मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े छह बजे फोरलेन पर थड़ोद बालाजी मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक (एमपी 14 एम एक्स 8839) सवार जेठाला (रतलाम) निवासी कान्हानाथ, पत्नी मेनाबाई घायल हो गई। जिसमें महिला गंभीर घायल हो गई। सूचना पर टोल प्लाजा पैरामेडीकल टीम के जुझारसिंह, ड्राइवर गोविन्द राठौर एबूलेंस लेकर मौके पहंुचे, घायल महिला को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया।
—–
अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को पकड़। नाहरगढ़ पुलिस ने 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ कयामपुर निवासी रोहित गिर उर्फ कालू पिता मोहन गिर गोस्वामी को, नारायणगढ़ पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ खेड़ा निवासी विनोदसिंह पिता नाहरसिंह सोंधिया को, मल्हारगढ़ पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ संूठोद निवासी अर्जुनसिंह पिता भागीरथ भाट को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
—-
पत्रकार को दी धमकी, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पत्रकार से गाली-गलौज करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। बूढ़ा निवासी पत्रकार भागीरथप्रसाद पोरवाल ने बूढा चोकी पर शिकायत दर्ज कराई कि रामप्रसाद पिता मांगीलाल पोरवाल ने कहा कि पत्रकार बनता फिरता है, मेरे सामने दिखना मत, नही तो जान से खत्म कर दंूगा। पुलिसने आरोपी रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
बाइक की टक्कर से घायल, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने तहरीर जांच पर केस दर्ज किया। नापाखेड़ा निवासी दिनेश पिता रामलाल बागरी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि टकरावद जा रहा था, इसी दौरान (एमपी 14 जेडबी 9707) सवार ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दी, जिससे मैं घायल हो गया। मेरा मंदसौर में इलाज कराया। पुलिस ने तहरीर जांच पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
छुरे के साथ पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाहरगढ़ पुलिस ने लोहे का छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने के मामले में खजूरीमाण्डा निवासी फकीरचन्द पिता मांगीलाल सूर्यवंशी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
——
जुआ खेलते 2 को पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेलते हहुए पहेड़ा निवासी दशरथ पिता राजाराम गुर्जर व अफजल पिता गुल मोहम्मद मन्सूरी को पकड़ा। आरोपियों से नकदी जब्त की। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में केस दर्ज किया।
—–
श्री फूलमाली चोखरा पंचायत का 16 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन पिपलिया में होगा, बैठक सम्पन्न
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। श्री फूलमाली चोखरा पंचायत का 16 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई 2024 को टीलाखेड़ा पिपलिया में आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष भूपेंद्र महावर की अध्यक्षता में फूलमाली धर्मशाला में बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से सभी समाजजनों ने सर्व सहमति से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों का गठन किया। जिसमें समाज के लगभग 60 वरिष्ठजनों के नाम सम्मलित किए गए। साथ ही समिति के सचिव पद पर देवानंद उनियारा टिलाखेड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर महेश राधाकिशन देवड़ा, पिपलियामंडी को मनोनीत किया। विभिन्न पदों पर लगभग 25 नाम सम्मलित किए। कार्यकारणी सदस्य के रूप में लगभग 50 सदस्यों को सम्मिलित किया। इस अवसर पर विवाह सम्मेलन हेतु वर, वधु पक्ष से 11000-11000 रुपए पंजीयन के रूप मे लेने व गृहस्थी बसाने के लिए विभिन्न सामग्री भी दी जाने का निर्णय लिया। समाजजनों ने 4 लाख रुपये राशि देने की घोषणाएं की व मौके पर दो जोड़ो का पंजीयन भी किया। सम्मेलन की तैयारियों व सफलता के लिए समाजजनों ने विचार रखे। संचालन देवानंद उनियारा ने किया। आभार श्री फूलमाली चोखरा पंचायत समिति अध्यक्ष मुकेश जादव ने माना।
—–
अवैध शराब के साथ 4 धराए
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ शक्करखेड़ी निवासी सोनूबाई पति जितेन्द्र बाछडा व 40 क्वार्टर के साथ रातीतलाई निवासी शम्भुलाल पिता रामलाल रावत को, नारायणगढ़ पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ ढ़ाबला निवासी मनीष पिता राधेश्याम बागरी को, पिपलिया पुलिस ने 5 लीटर शराब के साथ लसुड़िया राठौर निवासी कुलदीप पिता बंशीलाल प्रजापत को,
——
सट्टा अंक लिखते हुए 3 को पकडा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने सट्टा अंक लिखते हुए आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने सट्टा अंक लिखते हुए नाहरगढ़ निवासी दिनेश पिता सोहनलाल घावरी, गोपाल पिता राधाकिशन तेली को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। इसी तरह मल्हारगढ पुलिस ने बस स्टेण्ड के निकट सट्टा अंक लिखते मल्हारगढ़ निवासी साहिल पिता लतीफ मेव को पकड़ा। आरोपियों से नकदी व सट्टा उपकरण जब्त किए।
——-
जमीन विवाद में पीटा, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। रतन पिपलिया निवासी रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहे प्रकरण को लेकर नाहरगढ़ निवासी युवराजसिंह मण्डलोई ने गाली-गलौज की लात-घुसों से पीटा। पुलिस ने युवराजसिंह पर केस दर्ज किया।
——
तलवार व छुरे के साथ 2 को पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तलवार व छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने थड़ोद कच्चे रास्ते पर नुकीले तलवार से आमजन को डरा रहे थड़ोद निवासी वीरेन्द्रसिंह पिता बहादूरसिंह राजपूत का व झोपड पट्टी में छुरा लेकर राहगीरों को डरा रहे दुर्गा चौक निवासी मुकेश पिता जगदीश माली को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
—–
रास्ते में पीटा, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मारपीट के मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज किया। पामाखेड़ा निवासी महेन्द्र ने मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई की रात्रि में भारतलाल पिता भंवरलाल बागरी रास्ते में मिला और बोला कि तेरी दादी मेरी बदनामी कर रही है, कहकर गाली-गलौज की व लकड़ी से पीटा। जिससे चोंटे आई। पुलिस ने आरोपी भारतलाल पर केस दर्ज किया।
——————-
सफाई मित्र प्रशिक्षण सम्पन्न
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर परिषद् में मंगलवार को सफाई मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें आगामी सर्वे के लिए सफाई मित्रों को किस तरह निकाय को प्रथम स्थान पर लाने व आमजन को स्वच्छता के लिए जागरुक करने, स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीएमओ प्रमोद जैन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, सफाई मित्र व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।
—-
लायंस क्लब द्वारा जरुरतमन्दों की सेवा जारी
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नवरात्रि पर लायंस क्लब शक्ति पिपलिया की ओर से जरुरतमंदों की सेवा जारी है। इसी के तहत क्लब ने बालिका आश्रम में सेनेटरी पेड वितरण कर बालिकाओं को बीमारियों से बचने के लिए जागरुक किया। बाद में महिला व पुरुष वृद्ध आश्रम में मिठाई, कपड़ों, दवाईयों का वितरण किया। लायंस क्लब शक्ति की जोन चेयरपर्सन कविता मिण्डा की अधिकारिक सद्भावना यात्रा भी करवाई। क्लब अध्यक्ष मनीषा गोयल व सचिव सोनू फरक्या ने उनका माला व दुपट्टे से स्वागत् किया व सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल, आशा पाटीदार, नेहा जैन, विद्या चोधरी, ममता शर्मा, सुमन गर्ग, ज्योति भूत, प्रियंका फरक्या, अंगूरबाला पाटीदार, दीपिका पटवा आदि उपस्थित रहे।
—
मतदाता जागरुकता पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी राजीवसिंह ने बताया विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता थीम पर पोस्टर बनाए। जिसमें प्रथम ज्योति आर्य, द्वितीय अदिति पोरवाल, तृतीय कान्ता पाटीदार रही। वहीं नीलेश पिता कारुलाल व सत्यप्रकाश पिता ईश्वरलाल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने की। संचालन पूजा जाटवा ने किया।
—-
स्वीप गतिविधि का हुआ आयोजन
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर परिषद् द्वारा प्रतिदिन मतदान जागरुकता के लिए स्वीप गतिविधि का आयोजन हुआ। जिसमें नगर परिषद् द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले वार्डों व क्षेत्र में प्रतिदिन 1 से 2 गतिविधि कर अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए जागरुक किया गया।
—-
अवैध शराब के साथ 4 धराए
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ कचनारा निवासी दीपक पिता बद्रीलाल बागरी को, मल्हारगढ़ पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ लसुड़िया कदमाला निवासी किशोर पिता मोहनलाल बावरी को, बूढा चोकी पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ खेड़ा निवासी रघुवीरसिंह पिता भंवरसिंह सोंधिया को, पिपलियामंडी पुलिस ने 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ सूपड़ा निवासी कनीराम पिता फकीरचन्द ओढ को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
—-
बाइक की टक्कर से महिला गंभीर घायल
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। टक्कर से महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार कुलमीपुरा (धमोतर, प्रतापगढ़) निवासी रामचन्द्र पाटीदार, पत्नी यशोदाबाई के साथ नारायणगढ़ मौसर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुनः जाने के लिए ऋषि वाटिका के पास बाइक के पास खड़े थे। इसी दौरान बाइक (एमपी 44 एमवी 0272) के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर यशोदाबाई को टक्कर मार दी। यशोदाबाई को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। विनोद पाटीदार की रिपोर्ट पर सोमवार को नारायणगढ पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
—-
आइल चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीटा, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, 4 पर केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। आइल चोरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट कर बाइक व जीप को तोड फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। काल्याखेड़ी निवासी निकील पिता रमेश ने बाछडा ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात्रि चार अज्ञात व्यक्ति आए ओर बोले कि तू हमारे डीपी में से आइल चोरी करता है, कहकर गाली-गलौज की व मारपीट की। मेरी बाइक (एमपी 14 जेडए 7768) व तूफान जीप (एमपी 14 बीई 0959) में तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
अवैध शराब के साथ 6 को पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पिपलिया कराड़िया निवासी शेतानसिंह पिता उदेसिंह राजपूत को, झारड़ा चोकी पुलिस ने 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ भीलखेड़ी निवासी कन्हैयालाल पिता देवीलाल गुर्जर को, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ कित्तुखेड़ी निवासी राजेन्द्र पिता राधेश्याम मेघवाल को, पिपलियामंडी पुलिस ने 30 क्वार्टर के साथ बरखेड़ापंथ निवासी गणपत पिता दुलीचन्द बलाई को, मल्हारगढ़ पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ थगी गांधीसागर निवासी दशरथसिंह पिता गोकुल मीणा को व 57 क्वार्टर के साथ भीलखेड़ी निवासी सुन्दरलाल पिता बापूलाल गुर्जर को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
छुरे के साथ 2 को पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। छुरा लेकर आमजन को भयभीत करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। नारायणगढ़ पुलिस ने लोहे के धारदार छुर्रे के साथ आमजन को डरा रहे आक्यापालरा निवासी मुकेश पिता बापूलाल बावरी व मल्हारगढ़ पुलिस ने छुरे के सााथ संूठोद निवासी नरेन्द्र पिता कुशाल भाट को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
——-
खेत जाने का रास्ता रोककर की मारपीट
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत जाने वाले रास्ते पर रोककर मारपीट करने वाले पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। सूठी निवासी गोपाल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि टेªक्टर लेकर खेत जा रहा था। रास्ते में रमेश पिता कंवरलाल पाटीदार ने रास्ता रोका व बोला कि इस रास्ते से क्यों निकला। कहकर गाली-गलौज की व मारपीट की। जिससे उंगलियों पर चोंट आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
——
विवाद में दम्पत्ति पर सलिए से किया हमला, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जमीन विवाद में दम्पत्ति के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बही पार्श्वनाथ हाल मुकाम खानपुरा मंदसौर निवासी मनमोहन शर्मा ने रविवार को पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पत्नी सरस्वतीबाई के साथ बही पार्श्वनाथ खेत की सोयाबीन फसल निकालने के बाद घर जा रहा था, इसी दौरान कैलाश पिता राधेश्याम पाटीदार मिला और बोला कि तू मेरे खेत से सोयाबीन फसल क्यों ले जा रहा है, कहकर गाली-गलौज की व मारपीट की। लोहे के सलिए से हमला किया, जिससे मेरे व मेरी पत्नी के पांव, हाथ, कलाई, कंधे व कुल्हे पर चोंटे आई।
——
प्रसव पूर्व कोख में ही घूट गया था बच्चे का दम, 4 माह पूर्व हुई गर्भवती महिला की मौत की जिम्मेदार 2 नर्सों पर लापरवाही का केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रसव पूर्व कोख में ही बच्चे का दम घूटने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने चार माह बाद दो नर्सों के खिलाफ गुरुवार को धारा 304 में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बही पार्श्वनाथ निवासी उमेश पिता सुनील चावड़ा ने पिपलिया पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी बहन भावना पति विजय को प्रसव पीड़ा होने पर 22 जून 2023 की शाम 6.30 बजे कनघट्टी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां मेरी बहन की तैनात नर्स राधा व संगीता की लापरवाही से मौत हो गई। उमेश ने आरोप लगाया था कि मौत होने के बावजूद दोनों नर्सों ने रात्रि 10.30 बजे मंदसौर जिला अस्पताल में ले जाने की सलाह दी, रात्रि में मैं वेन से दोनों नर्सों को साथ लेकर मेरी बहन को मंदसौर जिला अस्पताल ले गया, जहां तैनात डॉक्टर ने मेरी बहन को मृत घोषित कर दिया, इसी दौरान दोनों नर्सें वहां से फरार हो गई। उमेश ने बताया मेरी बहन भावना की मौत दोनों नर्सों की लापरवाही से हुई है, कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आवेदन पर मामला जांच में लिया था। जांच के दौरान मृतिका के पति विजय, मां विद्याबाई, भाई उमेश, रितेश, जितेश, बड़ी मां सरोजबाई, ससुराल पक्ष के जुगलकिशोर, डॉ. पूजा वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसडी सूर्यवंशी आदि के बयान हुए। जिसमें पाया कि एएनएम संगीता कुमावत व राधा सुथार ने भावना की प्रसव पूर्व अवस्था में हो रहे गंभीर परिवर्तनों की अवहेलना व लापरवाही की, इस कारण भावना व उसकी कोख में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों नर्सों पर धारा 304 में केस दर्ज किया।
—
तेलकार न्यूज पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)