मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 जनवरी 2024

News Madhya Pradesh mandsaur 25 January

 

=====================

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई

मंदसौर 24 जनवरी 24/ गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय
महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस
समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड की आज सुबह 9 बजे से कॉलेज
ग्राउण्ड में फाइनल रिहर्सल हुई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग
सुजानिया, अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन
किया। सभी प्लाटून का प्रदर्शन देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे.के. जैन ने किया। इस मौके पर अन्य
जिलाधिकारी व पत्रकार मौजूद थे।

=======================
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
मंदसौर 24 जनवरी 24/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के
अध्यक्ष श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के
सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी शासकीय
कन्या महाविद्यालय, मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में विधिक साक्षरता
शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत ने उक्त शिविर
में उपस्थित छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि देश की बालिकाओं
को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिये समान अवसर एवं सम्मान दिलाने
के लिये यह दिन प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। बालिका सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें
संचालित की जाती है, परंतु उनके बारे में अनभिज्ञता की वजह से उन योजनाओं का लाभ बालिकाओं तक नहीं
पहुंच पाता है। महिलाओं के प्रति बढ़ते यौन अपराधों के प्रति सचेत करते हुये व्यक्त कि यौन उत्पीड़न एवं
अपराध की स्थिति में क्या-क्या निवारात्मक कदम उठाये जा सकते है और उत्पीड़न या अपराध होने की
स्थिति में क्या किया जा सकता है और कहां से सहायता प्राप्त की जा सकती है। श्री बहरावत ने सायबर
अपराध यथा डीप फेक, सायबर बुलिंग आदि विषयों तथा लैंगिक अपराधों से बालाकों का संरक्षण अधिनियम
एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। सचिव
श्री बहरावत ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर 15100 के बारे में बताते हुआ
कहा किसी भी कानूनी सहायता एवं सलाह हेतु उक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला
विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमा गगरानी, प्राध्यापकगण एवं
बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।

===================

गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मंदसौर 24 जनवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिला
मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस
समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्‍य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे
ध्‍वजारोहण, राष्‍ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे
माननीय मुख्‍यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.37 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.45 बजे परेड द्वारा
मार्च पास्‍ट, प्रात: 10 बजे सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.30 बजे झॉकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10.45 बजे
पुरुस्‍कार वितरण एवं प्रात: 10.55 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

=======================अनुभूति कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं को भ्रमण करा कर दि जानकारी

मंदसौर 24 जनवरी 24/ वन मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि वन परिक्षेत्र मंदसौर में भी बाघ थीम
पर आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में शा.उ.मा.वि. रेवास देवड़ा के 120 छात्र-छात्राओं, 10 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं
शामिल हुए। अनुभूति प्रेरक श्री राजकमल आर्य से.नि. उपवनक्षेत्रपाल ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी। प्रकृति
पथ पर पेड़- धों, घाँस, औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया, वृक्ष एवं वनों के
महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोग, नदी नाले में जल का प्रवाह, भू
जल संरक्षण की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती,
पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी।
धुधलेश्वर महादेव ट्रेल पर बच्चों को भ्रमण करवाया। नेचर वॉलेंटियर का चयन किया, फीडबैक फार्म भरवाए,
शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुस्कार वितरित किये गए। इस दौरान श्रीमति सरोज रोज
प्रभारी उप वनमण्डलाधिकारी गरोठ, श्री रतनसिंह सिंगोड़ रेंज आफिसर मन्दसौर एवं वनकर्मचारी गण उपस्थित
थे ।

====================

जिला पंचायत अध्‍यक्ष गरोठ में व जनपद पंचायत अध्‍यक्ष बोलिया में करेंगी ध्‍वजारोहरण
मंदसौर 24 जनवरी 24/ सामान्‍य प्रशासन विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री दिलीप
कुमार यादव द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जनपद पंचायत गरोठ में जिला
पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार एवं ग्राम पंचायत बोलिया में गरोठ जनपद पंचायत अध्‍यक्ष
श्रीमती अंतर कॅुवर रंजीतसिंह चौहान द्वारा झण्डा वंदन किया जायेगा।

===================
भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदसौर 24 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर
भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्‍य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश
देवड़ा होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम शासकीय महाविद्यालय
मंदसौर में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी।

=================

26 जनवरी की शाम अपने भवनों में करें आकर्षक रौशनी

मंदसौर 24 जनवरी 24/ 26 जनवरी की संध्या को प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के
स्मारकों पर आकर्षक रौशनी की जाये। निजी संस्थान भी अपने बड़े भवनों में रौशनी करें। इस संदर्भ में कलेक्टर
श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे अपने जिला कार्यालयों एवं अधीनस्थ
संस्थान भवनों में 26 जनवरी की शाम आकर्षक रौशनी करायें। उन्होंने निजी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे
भी अपने संस्थान भवनों मे 26 जनवरी की शाम को आकर्षक रौशनी करें।

================
साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें

मंदसौर 24 जनवरी 24/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन करें। गणतंत्र दिवस (26
जनवरी) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या
अत्यधिक पुराना न हो। राष्ट्रीय ध्वज संबंधी आवश्यक तैयारी समारोह के दो दिन पहले ही कर ली जाये।
जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ
संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिलाधिकारियों सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ.
एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. तथा जिले के सभी शाला प्राचार्यो को इस आशय के निर्देश दिये हैं।

=================
शिवना को शुद्ध रखने के लिये नालों का गंदा पानी रोकना अति आवश्यक
गायत्री परिवार ने 5 सप्ताह तक चलाया शिवना शुद्धिकरण अभियान

 
मन्दसौर। गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने शिवना नदी  की सफाई करने हेतु पांच सप्ताह का संकल्प लिया था। तद्नुसार निरंतर सफाई अभियान चलाया गया तथा अंतिम सप्ताह भी शिवना नदी की सफाई कर बड़ी मात्रा में गंदगी निकाली गई। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 2009 से सार्वजनिक स्थलों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान प्रभारी हर्ष शर्मा ने बताया कि गायत्री परिवार के शिवना शुद्धि अभियान पांच सप्ताह चलाया। इस अभियान से जनप्रतिनिधियों को जुड़ना था लेकिन सिर्फ श्रमदानी ही लगे रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों को मिलकर शिवना शुद्धिकरण पर ध्यान देना चाहिये। जनता की भावना को  समझे। नालों का गंदा पानी शिवना में लगातार मिल रहा है जब तक इसे नहीं रोका गया शिवना का पानी शुद्ध नहीं हो सकता। शासन द्वारा किये गये प्रयास अभी तक शून्य ही नजर आ रहे है। सरकार द्वारा स्वीकृत 28 करोड़ रूपये की राशि उपयोग अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा पूजा सामग्री डालने हेतु शिवना के घाटों व पूलांे पर डस्टबीन लगाने की मांग की ओर भी शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
गायत्री परिवार के स्वच्छता अभियान प्रभारी बाबूलाल चौहान ने शिवना के हाल पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति को भी शिवना पर ध्यान लगाना चाहिये ताकि मंदिर के साथ ही शिवना भी शुद्ध रह सके। पतंजलि योग संगठन प्रभारी बंशीलाल टांक ने कहा कि 15  वर्ष से गायत्री परिवार शिवना शुद्धिकरण अभियान चला रहा है। शुद्धिकरण के नाम पर राशि भी केन्द्र से मिल गई है लेकिन नालों का गंदा पानी नहीं रोकने से शिवना का पानी दूषित हो रहा है जिससे बीमारी फैलने का भी अंदेशा है।
गायत्री परिवार के योगेश सोम ने कहा कि मैं शिवना शुद्धिकरण अभियान से 15 वर्ष से जुड़ा हूॅ। पहले शिवना इतनी गंदी नहीं थी लेकिन अब यहां गंदगी अधिक हो गई हैं कारण नालों का पानी इसमें मिलना है। प्रशासन ध्यान दे जिससे मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को स्नान हेतु स्वच्छ जल मिल सके।
शिवना शुद्धिकरण में सेवानिवृत्त सहायक कोषालय अधिकारी बी.एल. चौहान, नालछा मंदिर ट्रस्टी हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, योग गुरु बंशीलाल टांक, योगेशसिंह सोम, फिरोज हुसैन, जाफर मंसूरी, मांगीलाल लक्षकार आदि ने सहभागिता की।
डिप्टी सीएम से मिले श्रमदानी- शिवना शुद्धिकरण के लिये डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा से भी श्रमदानी मिले तथा उनसे मांग की कि शिवना के यहां गार्ड की व्यवस्था हो, शिवना में मिल रहे गंदे नालों को तत्काल रोका जाये तथा शिवना तट पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर शिवना को गंदा करने वाले को रोका जाये। श्री देवड़ा ने मांगों कोे लिखित में देने व इनका निराकरण जल्द करने का आश्वासन दिया।
===================

51 किलो प्रसाद के साथ राम नाम के झंडे बांटे

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा व माता-पिता की स्मृति में तुलसीराम गुंद्रावत द्वारा 51 किलो महाप्रसादी वह 521 राम नाम के झंडों का वितरण ग्राम फूलपुर, हामाखेड़ी, ढोढर,दूधी खेड़ी,नई ननौरा आदि गांव में किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत फूलपुरा सरपंच भारत सिंह चौहान , ढोढर ब्लॉक सरपंच राजेश तावड व अनेक वरिष्ठ ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
========================
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ  द्वारा कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन संपन्न

मंदसौर।  मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील इकाई गरोठ द्वारा शासकीय हाई स्कूल बघुनिया में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केंद्र एवं जन शिक्षा केंद्र के लगभग 200 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति देकर सहभागिता की।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष  अखिलेश मेहता, जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनोखीलाल नलवाया एवं तहसील संगठन मंत्री मोतीलाल फरक्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के देवीलाल धाकड़ के द्वारा संगठन का बौद्धिक उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बघुनिया के सरपंच  पुष्कर लाल पाटीदार एवं गाँववासी बसंती लाल  पाटीदार ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर सहयोग किया । सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती भारत माता स्वामी विवेकानंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरों पर पुष्पहार एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्रों का उल्लेख करते हुए आपने कर्तव्य का बोध सभी शिक्षकों को कराया। आपने रामायण महाभारत एवं अन्य सनातनी धर्म ग्रंथों के दृष्टांतो का उल्लेख करते हुए विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से कई उदाहरण प्रस्तुत किए जो उपस्थित शिक्षकों के मध्य चर्चा के विषय रहे । कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन के ऊपर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया अखिलेश  मेहता ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नई दिल्ली का संगठन व प्रदेश में म प्र शि संघ इसकी इकाई है, जानकारी प्रदान की गई संगठन की रीति नीति एवं नियमों से सभी को अवगत कराते हुए सभी से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ से जुड़ने की अपील की तथा राष्ट्र एवं समाज के लिए हमारा क्या योगदान हो सकता है इसके ऊपर प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष द्वारा मोतीलाल फरक्या को संगठन मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया और उनके स्थान पर तहसील अध्यक्ष के रूप में भरत पोपण्डिया माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल एरिया को दायित्व प्रदान किया गया। मुख्य वक्ता देवी लाल धाकड़ के द्वारा विभिन्न धार्मिक प्रसंग के माध्यम से शिक्षकों में नवीन ऊर्जा एवं चेतना, उत्साह उमंग का संचार किया गया। सभी शिक्षकों से विभिन्न धार्मिक प्रसंग के माध्यम से अपने समाज अपने राष्ट्र के विकास में अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभाने के लिए अनुरोध किया गया एवं नवीन ऊर्जा का संचार किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का उपस्थित शिक्षकों के द्वारा उनके प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से रोली,मोली के साथ शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों में भोनी राम सिन्हा प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार धाकड़ सचिव शिक्षक संघ , फकीरचंद चौधरी, हीरालाल सोनी, बालाराम मेंहर , सुनील पाटीदार एवं क्षेत्र के कई शिक्षकों ने सहभागिता कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुकेश कुमार धाकड़ के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में सामुहिक राष्ट्रगान  किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन भरत पोपण्डिया के द्वारा किया गया ।
===============
दुर्दान्त राष्ट्रवादी महामानव थे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस-रविन्द्र सोहोनी
पेंशनर महासंघ ने मनाई सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयंती

मन्दसौर। सेवानिवृत्त पेंशनर नागरिक महासंघ के जिला मन्दसौर ने क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयंती जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, अशोक रामावत के सानिध्य में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में शा. महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सेवानिवृत्त प्रोफेसर रविन्द्र सोहोनी थे।
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता सरस्वती माता एवं सुभाषजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात् संगठन गीत ‘‘जीवन में कुछ पाना है तो मन के मारे मत बैठो’’ से हुई।
इस अवसर पर श्री सोहोनी ने कहा कि, धनाड्य परिवार से होते हुए भी सुभाष का बचपन लोकमान्य तिलक के विचारों को सुनते हुए बीता। 15 साल की उम्र के बाद उनके जीवन पर स्वामी विवेकानन्द एवं महर्षि अरविन्द के विचारों का बहुत अधिक प्रभाव पड़ा और आपने सुखमय जीवन के स्थान पर राष्ट्र सेवा की ओर अपने कदम बढ़ाये। 1920 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्नातक होकर आप आईएएस( उस समय आईसीएस के नाम से जाना जाता था) की परीक्षा 4थी रेंक में उत्तीर्ण की पश्चात् अधिकारी बने और एक साल बाद ही अंग्रेजों की गुलामी की सेवा करने के बजाय राष्ट्र सेवा करना उचित समझकर अपनी नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिये अपने साथ लगभग 100 लोगों की एक सेना बना रखी थी जो वर्दी पहनकर इनके साथ रही। आगे चलकर रास बिहारी बोस ने इसे सेना के रूप में आजाद हिन्द फौज का नाम दिया और सुभाषचन्द्र बोस 1938 को इंफाल मेें इस फौज के सेनापति बने। इसी आजाद हिन्द फौज ने बंगाल, वर्मा में राष्ट्रवादी गतिविधियों को अंजाम दिया। स्वतंत्रता प्राप्ति तक आपका संघर्ष चला परन्तु आपका निधन एक हवाई दुर्घटना में माना जाता है जो आज भी मिथक बना हुआ है। अपनी पुरी जिंदगी भारत की स्वतंत्रता के काम करने वाले स्वतंत्रता सैनानी, कांतिकारी सुभाषचन्द्र बोस वास्तव में दुर्दान्त राष्ट्रवादी महामानव थे, उनकी जन्म जयंती पर हम श्रद्धासुमन अर्पित करते है।
श्री चन्द्रे ने कहा कि एक सम्पन्न परिवार में जन्मे सुभाषचन्द्र बोस ने सुखी एवं विलासिता पूर्ण जीवन बिता सकते थे पर उनकी विचारधारा पर श्रीमती सरोजनी नायडू के विचारों का बहुत प्रभाव पड़ा। यही से उनके कदम राष्ट्रेवा की ओर अग्रसर हुए।
डॉ. पुराणिक ने कहा कि जिन्होनंे देश के लिये सारा जीवन न्यौछावर कर दिया ऐसे सपूतों की जन्म जयंती मनाकर हम उनके बलिदान का स्मरण कर रहे है।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नंदकिशोर राठौर ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने माना।
………………………………………….
26 को पेंशनर महासंघ कार्यालय व डेकेअर सेन्टर पर होगा झण्डावंदन

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ मन्दसौर द्वारा 75 वां गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके तहत इस दिन स्थानीय दयामन्दिर रोड़ स्थित महासंघ कार्यालय पर प्रातः 7.30 बजे तथा डे केयर सेन्टर मन्दसौर पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा ।
महासंघ जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने नगर मे निवासरत सभी पेंशनर बन्धुओं से राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की है।
=============
नमो ग्रुप फाउंडेशन ने वार्ड में लगाया 5 दिवसीय कैंप
370 संबल कार्ड व 100 आयुष्मान कार्ड बनाये

मन्दसौर। नमो ग्रुप फाउंडेशन मंदसौर द्वारा जिलाध्यक्ष अंकुश पालीवाल के मार्गदर्शन एवं वार्ड पार्षद सुनीता गुजरिया के नेतृत्व में 5 दिवसीय आयुष्मान, संबल कार्ड एवं हेल्थ कार्ड का कैंप लगाया गया।
शिविर में नमो ग्रुप के अनिल नारानिया द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी के  नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी वार्ड वासियों को दी पात्र लोगों को इनका लाभ भी दिलाया गया।
कैंप मे पूजा पंवार द्वारा 370 संबल कार्ड एवं 100 से अधिक आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड बनाये गये।
सफल शिविर के आयोजन के लिये वार्ड पार्षद सुनीता गुजरिया नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष अंकुश पालीवाल, जिला महामंत्री प्रमोद जैन, आशीष त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जिला सलाहकार सुनील योगी, नगर अध्यक्ष कनिष्क शर्मा, नगर महामंत्री उदित जैन, शुभम दुबे, भरत ओझा, राहुल चाष्टा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष उषा कुमावत, मेजर नगर अध्यक्ष पूजा सेन, नगर उपाध्यक्ष मीनाक्षी पवार, जिला उपाध्यक्ष कमल देवड़ा, जिला मंत्री किशोर चौधरी, गंगाराम मीडिया प्रभारी आदि सभी सदस्यों ने सम्मान किया। यह जानकारी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार दी।
==============
सीएम राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में विद्यार्थियों ने पर्यावरणीय अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया

मन्दसौर। सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया के छात्रों को वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प अंतर्गत वन भ्रमण करवाया गया, जिला वन मण्डल अधिकारियों द्वारा छात्रों को पर्यावरण, वृक्ष एवं औषधीय पौधों से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई ।
इको पर्यटन प्राकृतिक क्षेत्रों में जागरूकता, मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तरदायी होता है। अधिकारियों की टीम द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के औषधीय वृक्षों, वन्य पशु-पक्षियों एवं जीव-जंतुओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई । वन्य जीव भी पर्यावरण के हितेषी होते है पर्यावरण को  स्वच्छ बनाए रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है  साथ ही सर्प की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताते हुए कहा कि सर्प की केवल चार प्रकार की जातियाँ ही जहरीली पाई जाती, कभी भी सर्प के काटने पर झाड़-फूँक के बजाए जिला चिकित्सालय में इलाज करवाया जाना चाहिए ।
जिला वन मण्डल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, अनुविभागिय अधिकारी श्रीमती सरोज रोज एवं रेंजर श्री रतन सिंह सींगोड़ द्वारा अनुभूति 2023-24 पुस्तक की प्रतियां छात्रों और शिक्षकों को प्रदान की गई, पुस्तकों एवं वन भ्रमण के आधार पर एक प्रश्नोत्तरी क्विज किया गया जिसके माध्यम से छात्रों से प्रश्न किए गए और छात्रों ने उत्तर दिए । छात्रों की वन क्षेत्र को समझने की जिज्ञासा का प्रश्नोंत्तरी के माध्यम से समाधान किया गया ।
प्रतिभागी विद्यार्थीयों को जिला वन मण्डल अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थीयों को वन भ्रमण के साथ-साथ रेवासदेवड़ा स्थित अतिप्राचीन श्री धुन्ध्लेश्वर महदेव मंदिर का भ्रमण भी कराया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा, दशरथलाल पाटीदार प्रधानाध्यापक मा.वि., श्री मनीष बैरागी प्रधानाध्यापक प्रा.वि. एवं समस्त शिक्षक पर्यटन दल में उपस्थित रहे ।
===================
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सांई पब्लिक स्कूल के 3 खिलाड़ियों का चयन


मन्दसौर। 67वीं राष्ट्रीय शालेय बालक/बालिका बेसबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक कोरबा छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए श्री सॉई पब्लिक स्कूल दलौदा के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 19 वर्ष बालिका उर्मिला मालवीय पिता श्री मन्नालाल मालवीय गांव (देहरी) व 14 वर्ष बालक में  दिव्यांश हकवाडिया पिता श्री घनश्याम हकवाडिया (धमनार) व 14 वर्ष बालिका में दीपिका धाकड़ पिता श्री हरिनारायण धाकड़ गांव (बनी) का चयन किया गया है।
यह सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश 14 व 19 वर्ष बालक/ बालिका बेसबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, खिलाड़ियों के चयन होने पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, उपप्राचार्य श्री मनोज शर्मा, मंदसौर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंसीलाल बारीवाल, मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम के दल प्रबंधक श्री अशोक शर्मा, संकुल प्राचार्य श्री शीतल जैन, मंदसौर जिला बेसबॉल सचिव श्री ओम सूर्यवंशी, दिनेश धाकड़, अभिषेक सेठिया, सपना धाकड़, आरती चंद्रावत एवं समस्त  विद्यालय परिवार ने बधाइयां एवं शुभकामना दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी व्यायाम शिक्षिका आरती चंद्रावत ने दी ।
======================
स्वर्णकार समाज की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी होगा
स्वर्णकला बोर्ड की बैठक भोपाल में सम्पन्न

मन्दसौर। विगत दिवस म.प्र. स्वर्णकला बोर्ड की एक मीटिंग भोपाल में आयोजित हुई। बैठक में स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) दुर्गेश सोनी रेहटी, बोर्ड सदस्य अजय सोनी मंदसौर, भोलेशंकर सोनी जबलपुर, कमल सोनी रीवा, कमलेश सोनी सागर उपस्थित रहे।
बैठक में बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी रेहटी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज की समस्याओं के निराकरण के लिये जल्द ही एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। जिस पर कॉल करके समाजबन्धु शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपनी समस्या  व सुझाव बता सकते है। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक समस्या व सुझाव को पहुंचाकर उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
बोर्ड सदस्य अजय सोनी मंदसौर ने बताया कि स्किल ट्रेनिंग जॉब अपोच्युनिटी ऑफ यूथ इन डायमंड कंपनी भोपाल के माध्यम से समाज के युवाओं को डायमंड की पॉलिशिंग एवं कटिंग की ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस योजना पर कार्य किया जा रहा है जल्द ही समाज के युवाओं को उक्त संस्था के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। जो युवा ट्रेनिंग लेगा उसे 6500 रू. मासिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग लेने के बाद युवा को नौकरी दिलाकर उसे रोजगार से जोड़ा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम एवं रोजगार मंत्री से मिले- भोपाल प्रवास के दौरान वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) दुर्गेश सोनी रेहटी, बोर्ड सदस्य अजय सोनी मंदसौर, भोलेशंकर सोनी जबलपुर, कमल सोनी रीवा, कमलेश सोनी सागर ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र दर्जा श्री गौतम टेटवाल से भी मिले तथा स्वर्णकार समाज की योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
===============
जनसेवक कैलाश मालवीय भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद पर मनोनीत

मंदसौर(निप्र)।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द की सहमति से भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनुसूचित जाति मोर्चा में जनसेवक कैलाश मालवीय जिला मंदसौर को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद पर मनोनीत किया।

====================
नगरपालिका अपने कर्मचारियों के वेतन भत्ते जल्द दे
ज्ञापन देने गये कांग्रेस पार्षदों को सीएमओ नहीं मिले तो कार्यालय के बाहर ज्ञापन चस्पा किया

मन्दसौर। आर्थिक रूप से सम्पन्न माने जाने वाली नगरपालिका परिषद मंदसौर की हालत दिन पे दिन खराब होती जा रही है। आम नागरिकों से मनमाना टैक्स वसूलने के बाद भी नगरपालिका अपने कर्मचारियों को वेतन व भत्तों का भुगतान समय पर नहीं कर पा रही है। इससे ही पता चल जाता है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असक्षम है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों की चुप्पी भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है। बुधवार को नगरपालिका के कर्मचारियों को समय पर वेतन भत्ते मिले इसको लेकर कांग्रेस पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी के नेतृत्व में  मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मिलने एवं ज्ञापन देने पहुंचा। लेकिन सीएमओ को पूर्व सूचना देकर समय लेने के उपरांत भी जब वह अपने कार्यालय पर नहीं मिले तो कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर ज्ञापन को चस्पा किया।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि मंदसौर नगर पालिका एक बहुत धनाड्य और संपन्न नगर पालिका की श्रेणी में आती है इसके अपने खुद के व्यक्तिगत सोर्स भी बहुत है लेकिन आज कर्मचारियों को वेतन और भत्तों के लिए परेशान होना पड़ रहा है छोटे-बड़े सभी कर्मचारी मिलाकर तकरीबन 800 कर्मचारी है जो की वेतन समय पर ना मिलने के कारण समय पर बैंक की लोन की किस्त नहीं भर पा रहे हैं बच्चों के स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे है घर का किराया नहीं दे पा रहे हैं आर्थिक स्थिति कर्मचारियों की खराब है और वह संकट से गुजर रहे हैं।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी होने के नाते उनका दायित्व है कि वे स्थानीय सोर्स को भी डेवलप करें और जो नगर पालिका के चुने हुए जिम्मेदार प्रतिनिधि हैं उनको भी इस संबंध में अवगत कराए क्योंकि मंदसौर नगर पालिका की इतनी आर्थिक स्थिति कभी भी दयनीय नहीं रही है। इस संबंध में तुरंत आवश्यक कार्यवाही करें हम सभी कांग्रेस पार्षद कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव उनके साथ हैं।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, कमलेश सोनी लाला, न्याज मोहम्मद, पाषर्द तबस्सुम, पार्षद प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, आदि उपस्थित थे।
==================
केन्द्रीय विद्यालय के 124 विद्यार्थी अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति से जूड़े
कलेक्टर श्री यादव, सीईओ श्री सत्यम, वनमंडलाधिकारी श्री रायखेरे भी रहे उपस्थित

मन्दसौर। धुंधलेश्वर महादेव वन मण्डल मन्दसौर की मन्दसौर परिक्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम में बुधवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर श्री कुमार सत्यम, वनमंडलाधिकारी श्री संजय रायखेरे, जनपद सदस्य मंदसौर श्री शिवराजसिंह राणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पीएम केन्द्रीय विद्यालय के 66 छात्र एवं 58 छात्राएं कुल 124 विद्यार्थियों एवं 6 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।
अनुभूति प्रेरक श्री राजकमल आर्य से.नि. उपवनक्षेत्रपाल प्रेरक ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों, घाँस,औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया,वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोग,नदी, नाले में जल का प्रवाह, भू जल संरक्षण की जानकारी दी। दोपहर भोजन उपरांत वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी।अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी। धुधलेश्वर महादेव ट्रेल पर बच्चों को भ्रमण करवाया। नेचर वॉलेंटियर का चयन किया, फीडबैक फार्म भरवाए,शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम मे श्री रतनसिंह सिंगोड़ रेंज आफिसर मन्दसौर ने भी विभिन्न जानकारी दी। पेपर से बाघ बनवाये। बच्चों को अनुभूति पुस्तिका केप एवं पेन वितरित किये। वनकर्मचारी गण उपस्थित रहे। मैं भी बाघ गाने पर बच्चों ने नृत्य किया एवं ग्रुप फोटोग्राफी करवाई।
===============
महादेव की भक्ति जीवन के सारे कष्ट दूर कर देती है -आचार्य श्री रामानुजजी
श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर नवनिर्माण में शीला पूजन की गई

मंदसौर। श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर के नवनिर्माण का कार्य बहुत तीव्र गति से चल रहा है इस बात की मुझे बहुत प्रसन्नता है। विगत 25 मई को जब मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया गया था तभी से हम सब पर भगवान महादेव की यह कृपा हुई कि इस शिवरात्रि तक तो यह मंदिर 9 फीट की शिलाओं के साथ अपना स्वरूप धारण कर लेगा। अगली महाशिवरात्रि तक मंदिर का पूर्ण निर्माण होकर इसका प्रतिष्ठा महोत्सव भी संपन्न होगा।
यह विचार आचार्य श्री रामानुजजी ने श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर के नवनिर्माण के अंतर्गत शिला पूजन के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।आपने कहा कि भगवान महादेव की अराधना करने से हमारे जीवन के सभी कष्टों से हमें महादेव मुक्ति दिलाते हैं। महादेव की पूजा और उपासना जीवन के प्रत्येक चरण को संभल देती है और जीवन को सार्थकता देते हुए प्रत्येक कार्य को सिद्ध करती है।
इस अवसर पर अमलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. गोपाल गुरु ने मंदिर के नवनिर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया।
आरंभ में आचार्य श्री रामानुज जी और उपस्थित सभी श्रद्धालुओ ने वैदिक मंत्रोचारण  और पूर्ण विधि विधान से शीला पूजन की। आचार्य श्री का स्वागत मंदिर समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, खूबचन्द शर्मा, विरेन्द्र पंडित, आरती दवे, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश काला, सुरेन्द्र कुमावत, सुनील गुप्ता, कन्हैयालाल शर्मा, महेश मोदी, शरद पारीक, भंवरलाल कुमावत, बाबूलाल कुमावत, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।संचालन ब्रजेश जोशी ने किया। आभार समिति अध्यक्ष पं. गोपाल गुरू ने प्रकट किया।
=====================
कन्हैयालाल भावसार को भारत पेंशनर समाज का प्रांतीय सचिव बनाया गया
मन्दसौर। म.प्र. पेंशनर समाज शाखा महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा पेंशनर सम्मान समारोह प्रांताध्यक्ष डी.पी. दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं मंदसौर जिला अध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रांताध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में पेंशनर एवं कर्मचारी विरोधी धारा 49 (6) को विलोपित करने, आयुष्मान कार्ड जारी करने, जुलाई 2023 से बकाया 4 प्रतिशत महंगाई राहत दिये जाने पर विशेष जोर दिया साथ ही म.प्र./छ.ग. में एक ही सरकार होने के बावजूद 49 (6) धारा को विलोपित करने के लिये दोनों मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है।
सम्मान समारोह के अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा मंदसौर जिले में प्रांत का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रांतीय सचिव कन्हैयालाल भावसार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व अशोक कुमार शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, महामंत्री इंजि. सुनील व्यास, संयोजक बलवंतसिंह कोठारी, उपाध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम टेलर, तह. अध्यक्ष भानपुरा मोहनलाल मरमट आदि पदाधिकारियों ने सहभागिता दर्ज की। श्री  कन्हैयालाल भावसार को प्रांतीय सचिव बनाये जाने पर भारत पेंशनर समाज मंदसौर के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
उपरोक्त जानकारी श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।
===================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर नपा कार्यालय भवन व अन्य स्थानो पर ध्वजारोहरण करेगी
मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के द्वारा मंदसौर नपा कार्यालय सहित कई स्थानो पर ध्वजारोहण किया जावेगा। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर प्रात 7.15 बजे मण्डी गेट मंदसौर पर ध्वजारोहण करेगी। इसके उपरांत प्रात 7.30 बजे नपा कार्यालय भवन गांधी चैराहा पर ध्वजारोहण किया जावेगा। श्रीमती गुर्जर प्रात 8.15 बजे धानमण्डी नवीन पम्प हाउस पर ध्वजारोहण करेगी। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला प्रात 7.45 बजे विघा विहार वाचनलय भवन पर ध्वजारोहण करेगी। नपा परिषद के द्वारा अन्य स्थानो पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम रखे गये है। नपा सभापतिगणो के द्वारा विभिन्न स्थानो पर प्रात 7.50 बजे से 8.45 बजे तक ध्वजारोहण किया जाऐगा। नगर के गणमान्य नागरिको से नपा परिषद अपील करती है कि वे नपा के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रमों में शामिल होवे।
====================
श्री चुंडावत अब पारलौकिक प्रक्रिया के शिक्षक
आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह चुंडावत की एक और उपलब्धि, भी होंगे।
 मंदसौर . गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह  चुण्डावत को Eternity process (पारलौकिक प्रक्रिया)  कोर्स के लिए भी  शिक्षक बनाया गया है उन्हें भानु दीदी ने मैनुअल दिया.
 श्री चुण्डावत मध्य प्रदेश से दूसरे ऐसे टीचर हैं जिन्हें पारलौकिक प्रोसेस का मैनुअल मिला है,  इस कोर्स में भाग लेने के लिए साधक का कम से कम एक  एडवांस  कोर्स  होना और नियमित रूप से साधना करना आवश्यक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}