सीएम राइस स्कूल को मिली चार बसों की सौगात

========================
अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री में मिलेगी स्कूल बस की सेवा
चंदवासा- मंदसौर जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए अब स्कूल बस की नि:शुल्क सुविधा दी गई है । लेकिन सभी सरकारी स्कूलों के लिए यह सुविधा नहीं है । यह सिर्फ सीएम राइस स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बस की सुविधा मिलेगी । बुधवार को स्कूलों में बसों का संचालन शुरू हो गया है ।
शामगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत चंदवासा में स्थित सीएम राइस स्कूल में मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ने बसों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । बताया कि सीएम राइस स्कूल का संचालन पिछले कुछ वर्षों से किया जा रहा है । जिसमें सर्व सुविधा युक्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया प्रचलन में है ।
चंदवासा सीएम राइस स्कूल में बुधवार से बसों का संचालन शुरू किया गया है । सीएम राइस स्कूल में सर्वाधिक छात्र-छात्राओं क्षमता वाले स्कूलों में बसों का संचालन विद्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले विद्यार्थियों को घर से स्कूल एवं स्कूल से घर तक छोड़ने के लिए किया जाएगा । सीएम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदवासा के परिसर मैं बस सेवा का शुभारंभ किया गया । बस सेवा प्रारंभ होने से जहां छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है वहीं अभिभावकों को भी राहत मिलेगी ।
प्रारंभ में चलाई जाने वाली चार बसों का पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर शुभारंभ किया गया । सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य घनश्याम बागड़ी ने बताया कि स्कूल में 9 बसों का संचालन होगा लेकिन अभी सिर्फ चार बसों का संचालन ही शुरुआत में प्रारंभ हुआ है इसके बाद दो बसें और आएगी जिससे छात्र छात्राओं को आने-जाने में काफी सहुलियत मिलेगी । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह पंवार, सजल यादव सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।