शामगढ़मंदसौर जिला
श्री शामेश्वर महादेव का अद्भुत आलोकित श्रृंगार

========================
शामगढ़- अद्भुत आलोकित श्रृंगार श्री शामेश्वर महादेव ,मंदिर पर कल नगर की बेटियों ने भगवान भोलेनाथ का अद्भुत आलोकित दिव्य श्रृंगार किया जिसमें नगर की बेटियां सोनू विजय चौधरी (पट्टीवाला), पूजा विशाल धनोतिया , सुरभि सौरभ रत्नावत ,अंशिका धनोतिया (मांसी प्वाइंट) नेंसी मन्दलीया ने 5घण्टे अथक परिश्रम करके आकर्षक अद्भुत आलोकित श्रृंगार किया जिसकी श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने भी सराहना की नगर एवं क्षेत्र की जनता ने भी सराहा