सुवासरामंदसौर जिला

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम व सदभावना दौड़ 30 जनवरी

================

 

सुवासरा प्रति वषानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय सदभावना ग्रुप के तत्वाधान में अपने सफलतम 22 वे वर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर एक शाम शहीदों के नाम राष्ट्रीय गीतों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम एवं सद्भावना दौड़ का आयोजन 30 जनवरी को होगा जिसमे प्रातः 10:00 बजे सदभावना दौड़ स्थानीय सभा चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गणेश चौक, जैन मंदिर के सामने तहसील रोड होती हुई पुनः सभा चौक पर समाप्त होगी

दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1500,1100 और 500 रुपय नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा वही प्रातः 11:00 बजे शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी जावेगी

शाम 7 बजे से शासकीय

अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्रों व स्वतंत्र प्रतियोगियों द्वारा सास्कृति देशभक्ति से ओतप्रोत रगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी कार्यक्रम की निर्णायक समिति द्वारा चयन के आधार पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम मैं प्रथम 7100

द्वितीय 6100 तृतीय 5100 ,चतुर्थ 4100 पंचम 3100 एवं 2100 के बारह सातवना पुरस्कार से प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील ग्रुप के संयोजक पारस जैन बादशाह व सभी सदस्यों ने की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}