गांव को भी दुल्हन की तरह सजाया गया राममय माहौल के बीच विशाल भव्य शोभा यात्रा

खड़ावदा- खड़ावदा में अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी वहीं दूसरी ओर उसी को लेकर गांव को भी दुल्हन की तरह सजाया गया राममय माहौल के बीच सोमवार को यात्रा निकाली राम की भक्ति के भजनों के बीच जयकारो के साथ यात्रा निकाली घर-घर रंगोलिया सजाई गई और दीप जलाए गए और पूरा गांव झंडा एवं वंदनवारों से सजाया गया मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से शुरू हुई मेंन रोड अस्पताल चौराहा होकर सेमरोल रोड से रामेश्वर गार्डन होते हुए नाग देवता मंदिर से रुपपुरा रोड़ चारभुजा मंदिर होते हुए रूप जी नगर होते हुए बान्याखेडी़ स्थित राम मंदिर होते हुए माताजी मंदिर माताजी चौक से मेन रोड होते हुए पुन: मंशा पुर्ण बालाजी मंदिर पहुंची शाम 6:00 बजे शोभा यात्रा मंशापूर्ण बालाजी से शुरू हुई जो माताजी चौक होते हुए चारभुजा राम मंदिर (पंडित जी का मंदिर) पहुंची यहां पर महा आरती का आयोजन हुआ फिर महाप्रसादी का वितरण हुआ शोभा यात्रा डीजे एवं ढोल के साथ राम धुन भक्ति गीतों के साथ एवं हर जगह-जगह स्वागत किया गया एवं हर जगह जगह पर पटाखे भी फोड़े गए अपार जनसमूह था पूरा नगर अयोध्या नगरी हों गया था।