लक्ष्यराज सिंह का हुआ राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम के लिए चयन

==============
संभागीय टीम में मंदसौर के 4 खिलाड़ी मिला मौका
तितरोद। 14 वर्षीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंदसौर में किया गया था जिसमें संभाग की सभी टीमों ने भाग लिया था।अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय चयन के लिए टीम में अपनी जगह बनाएं ।श्री जे.के. पब्लिक स्कूल के लक्ष्यराज सिंह चौहान का भी राज्य स्तरीय के लिए हुआ चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहडोल में किया जाएगा जिसमें उज्जैन संभाग से 16 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें मंदसौर जिले के चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे,,श्री जे.के. पब्लिक स्कूल के लक्ष्यराज सिंह चौहान का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन होने पर जिला कोच देवेंद्र बैरागी, श्री जे.के. पब्लिक स्कूल संचालक निशद कुमार बरडिया,प्राचार्या प्रतिभा रुनवाल,व्यायाम शिक्षक जैनुल आब्दीन, स्कूल स्टॉफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं परिवार जनों ने भी लक्ष्यराज के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।