समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 जनवरी 2024
प्राप्त जानकारी अनुसार वात्सल्य धाम में रहने वाले 62 वर्षीय वृद्ध राजू माहेश्वरी जो पिछले डेढ़ वर्षो से वात्सल्यधाम में निवासरत थे जिनका आज सुबह 7बजे निधन हो गया,वात्सल्य धाम में रहने वाले राजू बहुत ही मिलनसार,हसमुख,और सेवाभावी परिश्रमी व्यक्ति थे और सोमवार को उन्होंने पूरे वात्सल्य धाम परिवारजनों के साथ ही भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वात्सल्य धाम में मनाया लेकिन आज सुबह अचानक उनका स्वास्थ अस्वस्थ हो गया जिसके बाद वात्सल्यधाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने डॉक्टर को बुलवाया,डॉक्टर ने राजू को देखा और कहा कि अब नहीं रहे राजू जिसके बाद प्रभारी प्रियंका राजोरा ने राजू के मददगार वीरेंद्र सिंह को इनके निधन की सूचना दी और वीरेन्द्र सिंह ने राजू दूर के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी,साथ हीं वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने समाजसेवी सुनील बंसल को राजू माहेश्वरी के निधन की सूचना दी और अंतिम संस्कार करने को कहा जिसके बाद बंसल ने नगरपालिका के जाकिर भाई को वात्सल्यधाम शव वाहन भेजने को कहा और बंसल अपने साथ अंतिम संस्कार का सामान लेकर वात्सल्य धाम पहुंचे और शव वाहन के द्वारा बंसल और वात्सल्य धाम प्रभारी,सहप्रभारी और वृद्धजन के साथ राजू जी माहेश्वरी को शव वाहन से शिवना नदी स्थित मुक्ति धाम लेकर पहुंचे जहां राजू जी के सहयोगी वीरेंद्रसिंह और दूर के कुछ रिश्तेदार भी पहुंचे जहा विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया,अंतिम संस्कार के समय वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजोरा,सह प्रभारी कृष्णा बैरागी,वात्सलय धाम के वृद्धजन,ईश्वर भाई,शव वाहन चालक जसवंत भाई,पत्रकार आशीष चावड़ा और दूर के रिश्तेदार मोजूद थे। मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी
==================
राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र प्रथम के भावों से ही भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा – श्री पारिख
शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगॉवमाली मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति धुमधाम से मनाई गई, फर्नीचर बाउंड्रीवाल और झुले चकरी की उठी मांग
मंदसौर । शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में बाल केबिनेट द्वारा पालक संघ के सहयोग से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126 वी जयंति धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रारंभ में सरस्वती माता भारत माता तथा नेताजी सुभाषचन्द्रबोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्जवलित किया गया।और नेताजी द्वारा किये गये राष्ट्र उत्थान के कार्यो का स्मरण कर संगठीत होकर राष्ट्र प्रेम जागृत करने की शपथ ली गई। पालक संघ अध्यक्ष श्रीमति किरण मुकेश मालवीय तथा उपाध्यक्ष हेमन्त मन्नालाल सुनार्थी द्वारा फर्नीचर बाउंड्रिवाल तथा झुले चकरी लगवाने हेतु क्षेत्र के सासंद सुधीर गुप्ता उप मुख्यमंत्री व क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा तथा अध्यक्ष शिक्षा समिति जिला पंचायत उपाध्यक्षा तथा कलेक्टर मंदसौर को पत्र लिखकर बाल केबिनेट की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक मनीष पारिख सर ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का देश की आजादी मे योगदान सदै़व स्मर्णीय रहेगा। उनके द्वारा दिया गया नारा ‘‘तुम मुझे खुन दो मैं तुम्है आजादी दुंगा’’ आजाद हिन्द फौज के सैनिको के साथ साथ भारत के लाखों लाख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने रक्त का संचार कर गया, और देश आज आजाद है। आम जन मानस मे राष्ट्र भक्ति की भावना तथा राष्ट्र प्रथम के भाव जागृत हो रहे है। इस प्रकार के भावों से ही भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा।
बाल केबिनेट की दिक्षा मालविय, शबाना मंसुरी, कोमल मालवीय ने प्रेरक गीत प्रस्तुत कर झुले चकरी बाउन्ड्रीवाल और फर्निचर कि मॉग की। कार्यक्रम का संचालन मनीष पारिख ने किया। अंत में आभार समशील परिहार प्रभारी प्रधानाध्यापीका ने माना।
==================
जनसुनवाईं में आज 28 आवेदन आयें
मंदसौर 23 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनोंकी समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रमआयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 28 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादवने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों नेअपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठप्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभागप्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासयोजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसीविवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदनप्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
=====================
राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित
मंदसौर 23 जनवरी 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बतायागया कि राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा महिला सुरक्षाहेतु वीरता तथा साहस के कार्य करने पर व्यक्तिगत/ संस्थागत सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु 06राज्य/जिला स्तरीय पुरुस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए है। रानी अवंती बाई वीरता पुरुस्कारमहिला वीरता हेतु, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरुस्कार महिला समाज हेतु, विष्णु कुमारसमाज सेवा पुरुस्कारसंस्था/व्यक्ति समाज सेवा, मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरुस्कार पुरुष/महिलानारी सम्मान की रक्षा हेतु, अरुणा शानबाग साहस पुरुस्कार पुरुष/महिला साहसिक कार्य हेतु, राष्ट्रमातापदमावती पुरुस्कार पुरुष/महिलाओं की सुरक्षा साहसिक कार्य हेतु । सभी पुरुस्कारों के लिए 1 लाख रूपयेदिये जाएगे। आवदेन 25 जनवरी तक विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर अपलोड करते हुए एकप्रति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर में जमा करावे।
=====================
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को
मंदसौर 23 जनवरी 24/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान ने बताया कि जिलास्तरीय गणतंत्रदिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। रिहर्सल राजीव गांधी शासकीयमहाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में होगी।
===============
26 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार करेंगी ध्वजारोहरण
मंदसौर 23 जनवरी 24/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय मंदसौर में सुबह 8 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गाविजय पाटीदार द्वारा झण्डा वंदन किया जायेगा।
===================
बाल शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय और पॉक्सो अधिनियम पर राज्य स्तरीय कार्यशाला 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ
मंदसौर 23 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 जनवरी को भोपाल में बाल शिक्षा काअधिकार अधिनियम-2005, किशोर न्याय अधिनियम-2012 एवं पॉक्सो अधिनियम-2015 कीजागरूकता के लिये आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। समन्वय भवन में प्रात: 11बजे प्रारंभ होने वाली कार्यशाला में स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, महिला एवंबाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया और मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्षश्री देवेन्द्र मोरे उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कार्यशाला का उद्देश्य जिला स्तर परकार्यरत प्रशासनिक, सामाजिक एवं न्यायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन अधिनियमों के विषय मेंजागरूक कर उनके मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना है। विशेषज्ञों द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार,किशोर न्याय एवं पॉक्सो अधिनियम की जागरूकता के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें प्रदेश केसभी जिलों से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिलापरियोजना समन्वयक, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथासामाजिक क्षेत्र से सेवा भारती, वनवासी कल्याण परिषद, जन-अभियान परिषद और रेडक्रॉससोसायटी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
=================
25 जनवरी को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मंदसौर 23 जनवरी 24/ 25 जनवरी को प्रदेश के सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर 14वांराष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया किराज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटरमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम मेंराज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बीपी सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री ओपीरावत, कमिश्नर भोपाल डॉ. पवन शर्मा, स्टेट आईकॉन श्री राजीव वर्मा और श्री गोविंद नामदेव शामिलहोंगे। श्री राजन ने बताया कि 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रमहोंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीयकार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदातादिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/ विधानसभा निर्वाचन2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचकरजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारियों और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिलापंचायत सीईओ/स्वीप नोडल अधिकारियों और निर्वाचन से संबंधित स्पर्धाओं में विजयी हुएप्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि कार्यक्रममें भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। मुख्य अतिथियुवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे और राष्ट्रीयमतदाता दिवस पर मतदाता को शपथ दिलाई जाएगी।
==================
राजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा
केन्द्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी लगेगी
मंदसौर 23 जनवरी 24/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के अवसर परराजभवन आमजन के लिए तीन दिन खोला जाएगा। राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तकनिर्धारित अवधि के लिए खुला रहेगा। आम नागरिक 25 और 27 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से 7 बजेतक राजभवन में भ्रमण कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन प्रात: 11 बजे से 2 बजे तकआमजन के अवलोकन के लिए खुला रहेगा।
इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रापर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारितचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम औरकठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथलगाए जाएंगे। इस दौरान आगंतुकों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
==================
सैकड़ों दीपों, विद्युत जगमगाहट एवं धर्मधाम गीता भवन में बनाई आकर्षक रंगोली
शाहपुरा पीठाधीश्वर ने किया श्री राम दरबार मंदिर हेतु भूमिपूजन
ज्ञातव्य है कि गीता भवन में अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सद्प्रयासों से श्रीराम दरबार मंदिर का निर्माण समाजसेवी श्री जगदीश चौधरी परिवार द्वारा करवाया जायेगा।
गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गीता भवन में अन्य मंदिरों से व्यवस्थित स्थान पर पुर्नस्थापित कर गीता भवन परिसर को पुर्ननिर्माण की योजना गीता भवन के परम संरक्षक वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमद् जगद्गुरू श्री रामदयालजी महाराज के अनुसार करवाया जाएगा। ट्रस्ट की बैठक में तमाम विधिवत निर्माण लिये जायेंगे।
पं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि धर्मधाम गीता भवन में भी आकर्षक विद्युत की रोशनी की गई, सैकड़ों दीपकों से परिसर को सजाया गया।
बालिका खुशी कुमावत ने आकर्षक रंगों से श्रीराम जानकीजी एवं लक्ष्मणजी के चित्र अंकित कर फूल पत्तियों से सजाया तथा मंजू सेन ने भी बालिका को सहयोग किया।
===================
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर आयोजित हुई ड्राइंग कॉम्पीटिशन
11 विद्यालयों के 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता के निर्णायक डाइट के प्रोफेसर आर. डी. जोशी, शा. स्ना. महाविद्यालय के डॉ.कुलवंत कौर टुटेजा, शा. कन्या महाविद्यालय की डॉ राजश्री ठाकुर रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की चित्रकला का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एनएस सिंघवी स्कूल की डिना हरतलिया, द्वितीय स्थान पर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंदसौर की अर्पिता मसराम, तृतीय स्थान पर श्रीनाथ इंटरनेशनल स्कूल की क्रिस्टी पाटीदार, चतुर्थ स्थान पर पैरामाउन्ट अकादमी विद्यालय की हिमानी चावड़ा व पांचवे स्थान पर लोटस वेली स्कूल की सौम्या चौधरी रही। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में निर्णायकगणों ने विद्यार्थियों को परीक्षा मंे तनाव रहित रहने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती निलंजनी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत कर परीक्षा पे चर्चा के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्रीमती लीना रश्मि चौहान एवं डॉ प्रतिमा ताकियार ने किया।
===================
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर आयोजित हुई ड्राइंग कॉम्पीटिशन
11 विद्यालयों के 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता के निर्णायक डाइट के प्रोफेसर आर. डी. जोशी, शा. स्ना. महाविद्यालय के डॉ.कुलवंत कौर टुटेजा, शा. कन्या महाविद्यालय की डॉ राजश्री ठाकुर रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की चित्रकला का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एनएस सिंघवी स्कूल की डिना हरतलिया, द्वितीय स्थान पर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मंदसौर की अर्पिता मसराम, तृतीय स्थान पर श्रीनाथ इंटरनेशनल स्कूल की क्रिस्टी पाटीदार, चतुर्थ स्थान पर पैरामाउन्ट अकादमी विद्यालय की हिमानी चावड़ा व पांचवे स्थान पर लोटस वेली स्कूल की सौम्या चौधरी रही। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में निर्णायकगणों ने विद्यार्थियों को परीक्षा मंे तनाव रहित रहने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती निलंजनी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत कर परीक्षा पे चर्चा के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्रीमती लीना रश्मि चौहान एवं डॉ प्रतिमा ताकियार ने किया।
नगर संकीर्तन निकला, जगह-जगह हुआ स्वागत
दीपदान के पश्चात् इस्कान द्वारा गांधी चौराहा से नगर संकीर्तन निकाला जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ हरे कृष्णा इंस्टीट्यूट खाटू श्याम मंदिर पहुंचा। नगर संकीर्तन में इस्कॉन के भक्त प्रभु राम, सीता माता, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर बग्गी पर विराजित होकर साथ चले। रास्ते में डीजे पर रामधुन, हरे कृष्णा महामंत्र, सिया राम जय राम जय जय राम के भजनों के साथ भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे। नगर संकीर्तन का मार्ग में अनेक जगह पुष्पवर्षा व प्रसादी के साथ स्वागत किया गया। हरिकृष्णा इंस्टीट्यूट पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसका बड़ी संख्या में भक्तों ने लाभ लिया।
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि शाम केा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव प्रांगण में शिवना तट पर श्रीराम मंदिर में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम, श्री झूलेलाल सिन्धु महल एवं पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत परिवारों के सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरूष एवं बच्चों ने सहभागिता की तो शाम को 61 हजार दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में 5100 दीपकों का प्रज्जवलन कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
सिन्धुमहल के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी, भाईबंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी एवं श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नन्दू आडवानी ने श्री राम दीपोत्सव समिति व गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की इस सुंदर एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और संगत का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।
——————————
शंकराचार्य जगद्गुरू स्वामी श्री ज्ञानाचंदजी आज श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में पधारेंगे
उक्त जानकारी देते हुए सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि स्वामी ज्ञानानंदजी भगवान लक्ष्मीनारायण, प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर अपने मुखारविन्द से वहां उपस्थित संगत को अमृतमयी प्रवचन देंगे।
श्री शिवानी सिन्धी समाज एवं सनातन धर्मी बन्धुओं से आव्हान किया है कि प्रेमप्रकाश आश्रम में आज सायं 4.30 बजे उपस्थित होकर जगतगुरू स्वामी श्री ज्ञानानंदजी के आशीर्वाद एवं प्रवचनों का लाभ ले।
शोभायात्रा निकली, अभिषेक पूजन का हुआ आयोजन
इस अवसर पर धान्याधिवास जलाधिवास पुष्पाधिवास एवं विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक पूजन संपन्न हुआ। अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा के समय अभिजीत मुहूर्त में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा स्थापना का कार्य संपन्न हुआ। उसके बाद महाप्रसादी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जो दोपहर 2 बजे से देर रात तक चलता रहा। हजारों श्रद्धालु भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की एवं बालाजी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। यज्ञ के आचार्य पंडित गोपाल पंचारिया, पंडित कपिल पाराशर, पंडित विष्णु व्यास एवं पंडित भेरुलाल जी सांवरा पुजारी ने संपन्न करवाई । यह जानकारी बालाजी के परम भक्त श्री जगदीश शर्मा, श्री रतनलाल चौहान द्वारा दी गई एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया ।
मंदसौर। नगर के खानपुरा स्थित श्री केशव सत्संग भवन में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पपू स्वामी श्री अभयानंदगिरी जी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ एवं कारसेवक रहें कारूलाल सोनी का सम्मान भी किया गया उल्लेखनीय है कि श्री सोनी केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के सचिव भी है।
इस अवसर पर केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। 500 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद आज देश में सही मायने में दिवाली मनाई गई है इसी अवसर पर केशव सत्संग भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं कारसेवक एवं कारसेवक सेवा समिति के पूर्व प्रांत संयोजक कारूलाल सोनी का सम्मान भी किया गया।
सम्मान के बाद कारूलाल सोनी ने कहा कि आज का दिन बेहद सुखद है जो संघर्ष किया था वो आज अपने अंजाम तक पहुंच गया। जो कारसेवक शहीद हुए है उन्हें हम श्रद्धांजलि देते है। अब जल्द अयोध्या जायेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।
इस अवसर पर केशव सत्संग भवन पर भव्य आतिशबाजी भी की गई एवं अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। जगदीशचंद्र सेठिया, कारूलाल सोनी, राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, प्रवीण देवडा, संतोष शर्मा सहित बडी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।