कदम ताल मिलाकर मनाई आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस की जयंती
गरोठ – नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ. मा. वि. गरोठ मैं महान क्रांतिकारी देशभक्त सुभाषचंद्र बोस का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर मे विद्यालय के भैया- बहनों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और नगर मे आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस की आकर्षक झांकी के साथ जय घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर भैया /बहिनों का विशाल पथ संचलन निकाला गया! पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर नवीन बस स्टैंड, सरदार वल्लभ चौराहा, शामगढ़ रोड, बोलिया रोड, रामपुरा दरवाजा, गांधी चौक,शहीद चौक, शीतला माता चौक, कॉलेज रोड तथा तहसील रोड होते हुए विद्यालय पहुंचा।
पथ संचलन में आगे विद्यालय के भैया भागवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे उनके पीछे सुभाषचंद्र बोस की आकर्षक झांकी चल रही थी, झांकी के पीछे महाराणा प्रताप तथा झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई की घोड़े पर सवार झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
झांकी के पीछे भैया घोष का वादन करते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे! घोष के पीछे विद्यालय के सभी भैया /बहिन जय घोष लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।
इस पथ संचलन का नगर में पुष्प वर्षा कर जगह-जगह नगर में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया।विद्यालय में पथ संचलन पहुंचने के बाद सुभाषचंद्र बोस के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में आमंत्रित मुख्य अतिथि वीरेंद्र मेहता (मुख्य नगर परिषद अधिकारी गरोठ) अध्यक्षता नारायण सिंह सिसोदिया ( विद्यालय समिति अध्यक्ष ) विशेष अतिथि रघुनंदन पाटीदार ( अभिभावक प्रतिनिधि) के द्वारा मां सरस्वती, प्रणव अक्षरओम, मां भारती तथा महान क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस के चित्र का पूजन अर्चन चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सुभाषचंद्र बोस आजाद हिंद फौज की सेवा का वर्णन करते हुए देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस के योगदान से भैया /बहिन को परिचित कराया गया।अध्यक्षता कर रहे रघुनंदन पाटीदार ने बताया सुभाषचंद बोस की जयंती पूरे भारत में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है।हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण हमें प्रेरणा देता है। आमंत्रित अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य कैलाशचंद्र जायसवाल द्वारा कराया गया।
आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय विद्यालय समिति के पदाधिकारी अनिल कोटवाल, मनोज मगर, रमेश गुप्ता तथा हर्षवर्धन चौधरी द्वारा किया गया! अमृत वचन आचार्य शुभम सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।घोष वादन का मार्गदर्शन आचार्य सूरज चंदेल आचार्य तथा दीपक राठौर द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष प्रजापति द्वारा किया गया।आभार प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे मध्यप्रदेश शासन के पुलिस अधिकारी,विद्यालय के सभी आचार्य परिवार, सेवक सेविकाए चालक परिचालक का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी विद्यालय के आचार्य मनोज जोशी द्वारा दी गई।