अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शामगढ़ क्षेत्र के कार सेवक ने भी दिया था योगदान

================
कार सेवक राजेन्द्र सिसोदिया शामगढ़ ने सुनाई अपनी आप बीती पुलिस की लाठियों से घायल होकर अकेला तड़फता रहा सड़क पर। पैर टूट चुका था चलने में असमर्थ. दर दर अस्पतालों में भटका कहि जगह नही मिली आखिर एक अस्पताल में डॉक्टर ने भर्ती

राजेंद्र सिसोदिया जगदीश सोनी जगदीश कासट एवं हीरालाल पाटीदार के उन पलो को बताया कार सेवक राजेंद्र सिसोदिया द्वारा दिए गए योगदान का सपना हुआ पूरा आज वह पल देखने को मिल रहा है जो देश चाहता था देश में जन्मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है अयोध्या 22 जनवरी को एक नया इतिहास श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लिखने जा रहा है इस ऐतिहासिक पल के कई ऐसे उदाहरण है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है जिनका योगदान काफी रहा है और कार सेवक के रूप में सन 1990 में जाकर बाबरी ढांचे को गिराने में उनका अहम योगदान रहा है मंदसौर जिले के शामगढ़ के कार सेवक से कि चर्चा वह पल काफी दूख तकलीफ के साथ बीते उनकी जुबानी बताई कहानी होगा 22 जनवरी को कार का सपना साकार।