विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत पावटी

=================
पावटी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पावटी पहुंची। यात्रा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह चौहान ,ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह राठौड़,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, डॉ शंभूसिंह चौहान उपस्थित हुए ।सभी अतिथियों का ग्राम पंचायत द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।तथा सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । तथा अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागों द्वारा अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के पश्चात महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती खुशबू बागड़िया द्वारा लाभान्वित बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित करवाए गए ।
कार्यक्रम में अभिजीत सिंह भदौरिया सचिव एवं मोहन गुर्जर सहायक सचिव ग्राम पंचायत पावटी तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए ।